झाबुआ

अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर यातायात महिला कर्मियों द्वारा पेंपलेट बांटकर दिया जागरूकता का संदेश…..

Published

on

झाबुआ – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 8 मार्च को सभी महिला कर्मियों को शहर के विभिन्न चौराहों पर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में जानकारी आमजन को देने हेतु निर्देशित किया गया । इसी कड़ी में यातायात महिलाकर्मियों व प्रधान आरक्षक किरण चौहान के नेतृत्व में आज यातायात पुलिस द्वारा शहर के छत्री चौक, राजवाड़ा चौक , आजाद चौक आदि स्थानों पर खड़े होकर सभी दो पहिया , तीन पहिया व चार पहिया वाहन चालकों से यातायात के नियमों के पालन करने की समझाईश दी । पेंपलेट बाटकर यातायात के नियमों का पालन करने हेतु आग्रह किया गया । प्रधान आरक्षक किरण चौहान ने विशेष रूप से आमजन से व वाहन चालकों से निवेदन किया कि शराब पीकर वाहन न चलाएं , हमेशा रोड के बाई साइड चले, बीच सड़क पर वाहन न रोकें , तेज गति से वाहन नहीं चलाएं, मोड पर ओवरटेक ना करें , ओवरटेक करते समय सामने देखे , रोड पर प्रतियोगिता नहीं करें , हेलमेट अनिवार्य रूप से पहने , 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का वाहन चलाना गैरकानूनी है व बिना लाइसेंस के वाहन ना चलाएं आदि अनेक नियमों की जानकारी वाहन चालको को दी व पालन करने हेतु समझाइश भी दी । अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधान आरक्षक किरण चौहान ने जिले की महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया है कि कोई भी महिला स्वयं को किसी भी कार्य के लिए कम नहीं आंके, कार्य को पूरी लगन और मेहनत के साथ पूर्ण करें , सफलता जरुर प्राप्त होगी । साथ ही साथ सभी महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए भी आह्वान किया है । इस यातायात जागरूकता अभियान में प्रधान आरक्षक किरण चौहान के अलावा प्रधान आरक्षक पानबाई बघेल, निर्मला मकवाना , महिला आरक्षक दुर्गेश बैरागी , पिंकी गिरवाल , बिना डाबर आदि का भी सराहनीय सहयोग रहा ।

Trending