झाबुआ- झाबुआ शहर में आए दिन नशे की हालत में असामाजिक तत्वों द्वारा कई बार दादागिरी की जाती है कई बार आमजन को परेशान भी किया जाता है कुछ ऐसा ही अमरसिह राणा पिता नानंजी राणा निवासी वार्ड क 13 किशनपूरी झाबुआ पदस्थ थादला रेज काकनवानी सब रेज फॉरेस्ट विभाग ने विगत रात्रि में नशे की हालत में तांडव मचाया । जानकारी. अनुसार सोमवार रात्रि 8:00 बजे शहर के रामकृष्ण नगर के निवासी विनोद पिता महेंद्र सिंह मेडा अपने किशनपूरी स्थित प्लाट पर बोरिंग कराने हेतु बोरिंग मशीन स्थल पर ले गए । बोरिंग होने के दौरान वन विभाग का कर्मचारी अमरसिंह राणा जो कि नशे की हालत में था सर्वप्रथम वह बोरिंग मशीन के चालक के साथ गाली गलौज की , व पत्थर उठाकर मारने की बात भी कही । इसके बाद वह प्लाट मालिक के पास आकर बिना किसी बात को लेकर गाली गलौज करने लगा और दादागिरी करने लगा । इसके बाद अमर सिंह राणा द्वारा प्रार्थी के पिता महेंद्र सिंह मेडा के साथ भी गाली गलौज की गई व पत्थर से मारने का प्रयास भी किया गया , लेकिन वहा उपस्थित मोहल्ले वासियो ने बीच बचाव किया । लगातार नशे की हालत में अमरसिंह राणा ने उपस्थित सभी जनों से गाली-गलौच , दादागिरी और गुंडागर्दी करता रहा । मोहल्ले वासियो ने बताया कि अमर सिंह नशे की हालत में किशनपुरी क्षेत्र में किसी न किसी से वाद-विवाद भी करता रहता है और दादागिरी भी करता रहता है । जबकि अमर सिंह का इस प्लाट से किसी भी तरह का कोई आधिपत्य नही है और जमीन को लेकर भी लेना देना नही है । लेकिन फिर भी वह नशे की हालत में वह इस तरह वाद विवाद और दादागिरी करता रहता हैं और बाद मे विनोद मेडा को गाली गलोच के साथ जान से मारने की धमकी दी देने लगा । जिससे उसका परिवार मे पत्नी, पिता और बच्चे डरे हुए हैं और सहमे हुए है । इस तरह की गुंडागर्दी ,दादागिरी और गाली गलौज से परेशान होकर प्रार्थी विनोद मेडा ने पुलिस को आवेदन देकर संबंधित पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है ।देखना अब यह दिलचस्प होगा… की आईएसओ सर्टिफाइड थाने की पुलिस इस तरह के दादागीरी करने वाले और गुंडा तत्वों पर कोई कार्रवाई करेगी या फिर यूं ही चलता रहेगा…..?