झाबुआ

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नवकार सेवा संस्था ने पक्षियों के पीने के पानी के लिए जगह जगह टब…।

Published

on

झाबुआ- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्री नवकार सेवा संस्था झाबुआ द्वारा पक्षियों के पीने के पानी के लिए जगह जगह टब रखे गए है प्रतिदिन टब की साफ सफाई और पानी भरने की जिमेदारी मंडल के लिए , महिलाओ ने दो दो की टीम बनाई है । जो रोज सुबह पानी की देख रेख करेगी ।. संस्था की अध्यक्ष नेना मेहता ने बताया कि 35 से 40 महिलाओ का ग्रुप है श्रीमति नैना मेहता द्वारा सभी ग्रुप के सदस्यों को महिला दिवस के अवसर पर मंडल की महिलाओं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी सदस्यों हर महिला का सम्मान करने की एक साथ शपथ ली । इस दौरान अध्यक्ष नेना मेहता, जयति कोठारी, शैलू बाबेल, विधि धारीवाल, सीमा राठौर , अलका संघवी,
अनुपमा रूनवाल, कविता कोठारी, लीना कटारिया सोनल कटकानी, शीतल कटकानी, मोनिका मूणत, परी गादिया, आदि उपस्थित थे । संस्थापक सपना संघवी ने गीत…..
नारी तुम स्वतंत्र हो जीवन धन्य यंत्र हो काल के कपाल पर लिखा सुख मंत्र हो……
माता का मान हो पिता का सम्मान हो पति की इज्जत हो रिश्तो की शान हो…… का संगान किया ।

Trending