कोन था वो सेटिंग अधिकारी जो सब से ले कर ईमान को बेच कर रेत की गाड़ियां अवरलोड ओर बिना रॉयल्टी धड़ल्ले से निकलवाता था जनता कह रही अब थांदला में भी खूब रेत जाएगी साहब ।
झाबुआ से नयन टवली की खबर ✍️
रेत खनन माफिया बेखोप रेत की गाड़ियां अलीराजपुर ओर गुजरात के रास्ते से ला कर झाबुआ में बड़े व्यापारियों ओर सरकारी काम करने वाले ठेकेदारों को बिना रॉयल्टी भरे बड़े बड़े ट्रालो में अवरलोड माल रात के अंधेरे में बेखोप सप्लाय कर रहे है अलीराजपुर जिले से 17 हजार से कम में माल ला कर 36 से 38 हजार रुपए में झाबुआ जिले एव रतलाम जिले एवं धार , पीथमपुर में 60 से 80 हजार में बेखोप डाल रहे , जनता कह रही कि पूर्व में झाबुआ में पदस्थ रहे खनिज विभाग के अधिकारी के शरक्षण में बेखोप रेत की कालाबाजारी का अंधा धंधा चल रहा है , पूर्व में झाबुआ में पदस्थ अधिकारी की शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से भी की गई पर क्या करे लगता है कि प्रशासन के राजा को प्रजा की चिंता कम और अपने अधिकार की चिंता ज्यादा रहती है रात का राजा बन कर धड़ल्ले से लाइन बन रेत की फुलम फाल गाड़िया खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग के शरक्षण में निकलवाते है , इन रेत खनन कारोबारीयो की कई बार शिकायत हुई है पर किसी भी अधिकारी ने कोई कार्यवाही नही की न यह अवैध व्यापार बंद करवाया न किसी प्रशासनिक अधिकारी के कान में जु तक नही रेंगी क्यो क्योकि कद्दू कट रहा और खनिज विभाग में बट रहा मतलब आन्दो आन्दो आन्दो ओर फूल फाल अवरलोड जानदो जानदो जानदो , साहब जनता का कहना है कि अब मेघनगर ओर थांदला में भी खूब ट्राले भर भर के रेत जाएगी क्योकि वह अधिकारी अब वहां पहुँच चुका है यदि इस प्रकार ही इन रेत कारोबारीयो ओर प्रशासन की साट गांठ चलती रही और रेत खनन माफियाओं की काला बाजारी चलती रही तो रेत के भाव कहा से कम होंगे आम आदमी अपनी मेहनत से पूरी जीवन की पूंजी लगाकर एक मकान बनाता है उसकी जेब काटकर यह लोग कोन सा पूण्य का काम कर रहे है , ये लोग जब एक दिन में अनगिनत वाहन बिना रॉयल्टी भरे निकालते है मतलब 1 गाड़ी पर 5000 हजार से 5500 तक का टेक्स का घपला होता है तो सोचिए सरकारी टेक्स का भी कितना नुकसान होता है और जो सुविधाएं आम लोगो को मिलनी चाहिए वो ये लोग टेक्स चोरी कर अपनी जेब मे रख लेते है ।।
अब साहब आप पर ही आम जनता की आश लगी है कि ऐसे अवैध खनन माफियाओं को रोको ओर ऐसे साट गांठ करने वाले अधिकारियों को सस्पेंड कर इनकी इन हरकतों पर लगाम लगवाए यदि खनिज विभाग इस मामले में कार्यवाही नही करता तो आप आदेश दीजिए क्योकि आम लोगो का कहना है कि खनिज विभाग में तो दाल के कुछ काला नही पूरी की पूरी दाल काली है ।
खबर के माध्यम से आप तक सही खबर पहुँचना हमारा कर्तव्य है , ओर इस पर संज्ञान लें कर कार्यवाही करना अपका ।