झाबुआ

पार्श्वनाथ तीर्थ पहुंचकर दर्शन लाभ लिया, आचार्य श्री नित्यसेन सूरीजी से झाबुआ चातुर्मास करने एवं पिटोल विहार धाम पर प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होने हेतु विनती की

Published

on


झाबुआ। पुण्य सम्राट, राष्ट्रसंत आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा के पट्टधर आचार्य श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी मसा के झाबुआ में चातुर्मास एवं पिटोल लीला शांति जयंत विहार धाम में नागेश्वर पार्श्वनाथ, दादा गुरुदेव एवं अन्य देवी-देवता तथा कुलदेवीजी की प्रतिष्ठा करवाने के लिए निश्रा प्रदान करने हेतु श्वेतांबर जैन श्री संघ झाबुआ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा आचार्य श्रीजी से भावभरी विनती की गई।
जानकारी देते हुए नवकार संयोजक एवं श्वेतांबर जैन श्री संघ झाबुआ के प्रवक्ता योगेन्द्र नाहर ने बताया कि श्री संघ के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष मनोहरलाल भंडारी, मुकेश जैन ‘नाकोड़ा;, प्रदीप कटारिया, सचिव अनिल रूनवाल, अरविद लोढ़ा, निखिल सेठिया, दिलीप सेठिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। जिनके द्वारा झाबुआ से निजी वाहन द्वारा गुजरात के शंखेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ पहुंचकर दर्शन लाभ लिया गया। बाद यहां राजेंद्रसूरी जिनालय में विराजित पुण्य सम्राट जयंतसेन सूरीजी के सप्तम पट्टधर धर्म दीवाकर गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्री नित्यसेन सूरीजी के भी दर्शन-वंदन कर आचार्य श्रीजी से शीघ्र ही गुजरात से मप्र में विहार करते हुए मप्र-गुजरात की सीमा पर स्थित पिटोल में श्री लीला शांति जयंत विहार धाम मे होने वाले भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव में अपनी निश्रा प्रदान करने बाद झाबुआ पधाकर चातुर्मास करने हेतु भी विनती की। जिसे आचार्य श्रीजी ने स्वीकार करते हुए पधारने हेतु पूर्ण आश्वसत दिया। जिस पर समाजजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए गुरूदेव एवं आचार्य श्री के जयघोष भी लगाए।

पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत जयंतसेन सूरीजी एवं आचार्य नित्यसेन सूरीजी।

Trending