मंदरिया में उडे रे गुलाल पीलो रंग केसरियों, फागुन आयो रे… जेैसे फाग भजनों से वातावरण हुआ प्रफुल्लित झाबुआ । महा लक्ष्मी मंदिर गादीया कॉलोनी में अखिल भारती ब्राह्मण महासभा की महिला मंडल द्वारा फाल्गुनी एकादशी के पावन अवसर पर फागोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया । फाग उत्सव में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की बी के ज्योति दीदी ने होली का आध्यात्मिक रहस्य बताया । अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की प्रदेश संयोजक श्रीमती वीणा भार्गव, समाज की जिला अध्यक्ष अंजू शर्मा, संभाग प्रभारी रेखा शर्मा, समाज की वरिष्ठ महिलाएं ,संस्कार भारती फाउंडेशन की श्रीमती चंदनबाला शर्मा, रेखा शर्मा, सपना भट्ट, वीणा भार्गव अनीता चौबे, सीमा पंड्या, अलका नीमा, अमिता नीमा, स्नेह लता गहलोत, संगीता पवार, रामदेवी राठौड़, ललिता राठौड़, विनीता शर्मा प्रियंका जोशी, संगीता पलासिया, सुनीता मंगला नागर, भारती नागर, प्रियंका चोडीआर, सुशीला भट्ट, स्मृति भट्ट, आकांक्षा अरोरा, दर्शना भार्गव, वरिष्ठ सुशीला भट्ट आदि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, राष्ट्रीय महिला इकाई, सर्व ब्राह्मण समाज ने महा लक्ष्मी मंदिर पर पुष्प वर्षा, रंग गुलाल अबीर के साथ फाग उत्सव मनाया । महालक्ष्मी मंदिर की सदस्य सपना भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की मंदिर में बडे ही धुमधाम से फागोत्सव का आयोजन किया जिसमें समाज की महिलाओं ने भक्ति की बयार बहाते हुए कर्णप्रिय भजनो बांस की बांसुरी, म्हारो बाजूबंद घुम्यो ने कमाल कर दिया,’’ मंदरिया में उडे रे गुलाल पीलो रंग केसरियों, फागुन आयो रे…. जेैसे फाग भजनों से पूरे वातावरण को फाल्गुनी कर दिया । मांदल की थाप और थाली की खनक के साथ सभी ने नृत्य किया और भजन गाए। इस अवसर पर प्रियंका जोशी, विनीता शर्मा, ने राधा कृष्ण के रूप में नयनभिराम नृत्य की प्रस्तुति दी । पूरा वातावरण प्रफुल्लित होकर जय जय कारों से गुंज उठा । 4 घटे से अधिक समय तक चले इस आयोजन मे 70 से अधिक महिलाओं ने भागीदारी की । महिलाओं ने फुल एवं सूखे रंग से होली खेली फागोत्सव में पूरा वातावरण बृजमय हो गया । इस अवसर पर प्रत्येेक महिला को समिति की ओर से ठंडाई प्रसादी में स्वल्पाहार दी गई । समाज की वरिष्ठ सदस्य सपना भट्ट, अनिता चौबे, पूर्व पार्षद रेखा सुनील शर्मा, प्रियंका जोशी, विनीता शर्मा, आदि का विशेष सहयोग रहा। अन्त में महा आरती व प्रसादी का आयोजन किया गया ।