झाबुआ — अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में दिनांक17 /03/2022 दिन गुरुवार को होली का त्योहार बनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से किया गया । प्रार्थना के पश्चात प्री प्राइमरी के बच्चों ने आज अपनी कक्षा की अंतिम परीक्षा दी। बच्चों की छुट्टियों की शुरुआत रंगो के त्योहार से हुई। जैसे ही बच्चों को यह मालूम हुआ कि विद्यालय में होली के त्यौहार का आयोजन किया गया है,बच्चों के चेहरों पर मुस्कान आ गई और फिर बच्चों ने आपस में मिलकर एक दूसरे को गुलाल लगाया तथा होली की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात प्राइमरी के बच्चों की भी परीक्षा हुई । परीक्षा देने के बाद बच्चों ने होली का त्यौहार रंग बिरंगे गुलाल से हर्षोल्लास के साथ खेला। तथा होली के गीत में डांस भी किया। इस आयोजन में डायरेक्टर डॉ चारु लता दवे मैम तथा विद्यालय की शिक्षिका अश्विनी मैम , अर्चिता मैम ,प्रीति मैम, सुरभि मैम तथा वंशिका मैम ने भी गुलाल से तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को होली का महत्व बताया गया । होली एक ऐसा रंग बिरंगा त्यौहार है, जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं। प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म संप्रदाय जाति के बंधन खोलकर भाईचारे का संदेश देता है इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूलकर गले लगते हैं और एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं तथा बच्चे और युवा रंगों से खेलते हैं। भारत दुनिया में इकलौता ऐसा देश है जहां सभी धर्म के लोग एक साथ भाईचारा बनाकर रहते हैं। होली एक ऐसा प्रसिद्ध त्यौहार है जिसे केवल हिंदू ही नहीं बल्कि सभी धर्म के लोग बड़े ही प्रेम और उल्लास से मनाते हैं। तथा बच्चों को सूखे रंग से होली खेलने के लिए प्रेरित किया गया जिसमें पानी का दुरुपयोग ना हो।