झाबुआ

खुशी एवं उल्लास के साथ दो साल बाद जमकर खेली गई होली

Published

on


सुबह से शाम तक रंगों की उडती रही फुहारे…… महिलाओं और बच्चों ने भी एक दूसरे को रंग लगाकर दी बधाइयां….
झाबुआ । शहर में 18 मार्च शुक्रवार को धुलेंडी पर्व दो वर्ष के कोरानाकाल के बाद अत्यन्त ही उल्लास के वातावरण के साथ मनाया गया । शहर के हर गली मोहल्लो, बाजारों में रंग बिरंगे रंगो की बोैछार ने हर किसी के मन को प्रफुल्लित कर दिया । सुबह से लेकर शाम तक हुरियारों की टोलियों ने हुडदंग मचाने के साथ ही एक दूसरे को रंग लगाने की लिये बाजारों एवं गली मोहल्लों में घुम घुम कर धुलेंडी पर्व की खुशियों को फैलाने का काम किया । धुलेंडी के दिन राजवाडा चौक, मनोकामना चौराहा, बाबेल चोराहा, थांदला गेट चोराहा, गोपाल कालोनी, राजगढ नाका, बस स्टेंड, चन्द्रशेखर आजाद मेन रोड, सहित सभी दूर बच्चों से लेकर युवा वर्ग ने जमकर होली खेली । बच्चे अलसुबह से ही अपने दोस्तों के साथ रंग गुलाल खेलकर होली मनाते हुए नजर आए । सूखे एवं हर्बल रंगों से पूरा माहौल फाल्गुनी बन गया था । अल सुबह से ही होली की रंगत दिखाई देने लगी । नगर के सभी समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों के साथ ही सामाजिक महासंघ की पहल पर नगर की गांधी बस्ती में जाकर वहां के रहवासियों को सूखा रंग लगा कर होली का आनंद लिया ।नगर कीकालोनियों के साथ ही नगर में भी महिलाओं ने जम कर इस बार होली का आनंद लिया । परस्पर एक दूसरे को रंग लगा कर होली खेली और मिठाई खिलाकर बधाई दी । श्री गोवर्धननाथजी की हवेली में दिन भर समय समय पर भगवान द्वारा होली खेली गई । जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुजनो के साथ ही जमुना मंडल की महिलाओं ने बढ चढ कर भाग लिया । गुड मार्निग क्लब में भी प्रातः 7 बजे बडी संख्या में उपस्थित युवाओं की टोली ने जमकर होली खेली । वही युवा वर्ग भी दुपहिया वाहनों पर कुर्राटी भरते हुए रंग खेलते हुए देखे गये । शुक्रवार का पूरा दिन रंगों से ही सरोबार रहा । नगर में शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस प्रशासन ने भी काबिले तारीफ इंतजाम किये ।

Trending