झाबुआ

जैन सोशल ग्रुप मैत्री द्वारा स्थानीय शिव वाटिका में रंगीली होली कार्यक्रम का आयोजन

Published

on

झाबुआ – जैन सोशल ग्रुप मैत्री द्वारा स्थानीय शिव वाटिका में रंगीली होली कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 18 मार्च 2022 शुक्रवार को किया गया। मैत्री सदस्यों द्वारा धुलेंडी पर्व 2 वर्ष के दौरान क़रोना काल के बाद अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम करीब 11:00 बजे मैत्री अध्यक्ष व सचिव द्वारा शिव वाटिका के मेन गेट पर सभी सदस्यों का आगमन गुलाल और माला पहनाकर किया व साथ ही लकी ड्रा हेतु नाम भी लिखे गए । शिव वाटिका में उपस्थित मैत्री सदस्यों ने भी एक दूसरे को हर्बल गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी । इसके बाद कपल्स के लिए चेयर रेस का आयोजन किया गया । जिसमें मैत्री सदस्यो ने भाग भी लिया और आनंद भी लिया । इसके बाद कपल डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कई कपल्स ने अपने पार्टनर को उठाकर भी डांस किया । एप्पल गेम को लेकर भी कपल्स मे काफी उत्साह देखा गया ।

https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2022/03/VID-20220319-WA0183.mp4

मैत्री अध्यक्ष पंकज कोठारी , सचिव समकित भंडारी , संरक्षक, परामर्शदाता,कार्यकारिणी एवं ग्रुप के सदस्यों द्वारा मैत्री ग्रुप के लिए सुंदर रेन डांस का आयोजन किया , जिसमें सभी ग्रुप मेंबर ने डांस किया। रेन डांस में पुरुषों के अलावा महिलाओं और बच्चों ने भी भाग लिया । ग्रुप मेंबर के लिए एप्पल गेम, पेपर गेम एवं म्यूजिकल चेयर रेस मे विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। लकी ड्रॉ निकाले गए और ग्रुप मेंबर्स को गिफ्ट दिए गए। स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आयोजन किया गया। पारंपरिक त्योहार होली को रंगीली होली को गुलाल संग मनाया गया। पर्यूषण पर्व के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया । ग्रुप द्वारा पावन पर्व होली को सद्भावना ,सहयोग , स्नेह सामाजिक समरसता आदि गुणों के द्वारा भी होली को मनाया गया । अंत में सभी ग्रुप मेंबर्स ने इस होली समारोह को लेकर अपनी अपनी राय दी , जिसमें सभी ने ग्रुप अध्यक्ष व सचिव की सराहना की । ग्रुप की ओर से कार्यक्रम सफल होने पर सभी को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Trending