झाबुआ

प्रवर्तक देव पूज्य श्री जिनेन्द्र मुनिजी मा.सा का चातुर्मास झाबुआ घोषित

Published

on

संपूर्ण जैन समाज में खुशी की लहर….

झाबुआ – इंदौर के कीमती गार्डन में पूज्य प्रवर्तक देव श्री जिनेन्द्र मुनि जी मा सा पूज्य श्री संयत मुनि जी मा सा आदि ठाणा संत एवम सती मंडल के सानिध्य में हजारो अणु भक्तो की उपस्थिति में जय गुरु उमेश के गगनभेदी नारो के बीच होली चातुर्मास घोषणा का कार्यक्रम संपन्न हुआ । स्थानकवासी जैन परम्परा अनुसार होली चातुर्मास में ही गुरुदेव के द्वारा अपने शिष्य संपदा के वर्षावास घोषित किए जाते है, इसी कड़ी मे पूज्य प्रवर्तक देव श्री जिनेन्द्र मुनिजी मा सा ने स्वयं का एवम आज्ञानुवर्ती संत सतीजी मा सा के वर्षावास स्थलों की घोषणा की । आपके चातुर्मास की विनती को लेकर आयोजन स्थल पर मालवा डूंगर निमाड़ गुजरात महाराष्ट्र सहित समूचे भारत वर्ष से अणु भक्तो द्वारा भावभरी विनंती रखी गई। कार्यकम में हजारो की संख्या में अनुयायियों ने भागीदारी की । आपने इस वर्ष श्री संघ झाबुआ पर अपनी महती कृपा करी ओर आप पूज्य श्री जिनेन्द्र मुनि जी मा सा व अणु वत्स संयत मुनि जी मा सा आदि ठाणा का वर्ष2022 का वर्षावास सूखे समधे सभी आगारों सहित झाबुआ घोषित किया एवं क्रमानुसार अन्य संत सती मंडल के वर्षावास की घोषणा भी आपने की।
झाबुआ श्री संघ से भी आज सैकड़ो की तादात में अणु भक्त इंदौर आयोजन में शामिल हुए श्री संघ के अध्यक्ष श्री प्रदीप जी रुनवाल ने श्री संघ की ओर से चार्तुमास की विनंती की ,गुरु चातुर्मास की स्वीकृति प्राप्त होते ही अणु भक्तो में हर्ष की लहर दौड़ गई और बधाई संदेशो का तांता लग गया।
आपने झाबुआ शहर में आज से 24 वर्ष पूर्व वर्ष 1998 में आचार्य श्री उमेश मुनिजी मा सा , पूज्य गरूदेव श्री रूपेन्द्र मुनिजी के साथ झाबुआ नगर में चातुर्मास किया था *

Trending