झाबुआ

आखिर कौन बचा रहा है काकनवानी सीएससी को ?

Published

on

प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय की खेल सामग्री की जांच पूरे जिले भर मे हो रही लेकिन काकनवानी संकुल में अभी तक कोई जांच नहीं हुई
थांदला विकासखंड के अंतर्गत आने वाली काकनवानी संकुल मैं सबसे पहले खेल सामग्री पहुंची और वह खेल सामग्री 5000,10000 की ना होकर ₹700 से 1500 के आसपास की थी।
तो सवाल यह उठता है कि काकनवानी संकुल में बटी खेल सामग्री की जांच अभी तक क्यों नहीं हुई। कोन बचा रहा है वहां के सीएससी को जबकि हरिनगर संकुल केंद्र जिले के आखिरी बॉर्डर पर पड़ता है और काकनवानी संकुल केंद्र बीच में अधिकारी लोग हरिनगर संकुल पर जांच के लिए पहुंचते हैं पर काकनवानी संकुल पर नहीं पहुंचते हैं इससे यह अंदाज़ लगाया जा सकता है कि काकनवानी संकुल के सीएससी को कहीं ना कहीं अधिकारी बचा रहे हैं।
थांदला बीआरसी और 3,4 शिक्षकों को निलंबित करने के बाद भी, काकनवानी संकुल की अभी तक जांच नहीं हुई इसकी वजह क्या हो सकती है।
सूत्रों के मुताबिक ब्लॉक थांदला की कई स्कूलों में खेल सामग्री पहुंची। उन तमाम स्कूलों के शिक्षकों को सीएससी, दबंग नेताओं और बड़े अधिकारियों द्वारा लगातार परेशान किया जाता है और उन पर प्रेशर डाला जाता है जिससे प्रतीत होता है की
जितनी भी खेल सामग्री बटी उसे वापस जमा करवा कर फिर से कोई जोड़-तोड़ का खेल खेला जाने वाला है।

Trending