झाबुआ रंग पंचमी के शुभ अवसर पर स्थानीय बावन जिनालय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय मैं स्थित गुरु मंदिर मैं विश्व वंदित प्रातः स्मरणीय कलिकाल कल्पतरु अभिधान राजैन्द्र कोष के निर्माता श्री राजेंद्र सूरीश्वर जी महाराज साहब की प्रतिमा के प्रतिष्ठा दिवस पर गुरुपद महा पूजन का भव्य आयोजन हुआ इस आयोजन को पुण्य सम्राट श्री मद् विजय जयंत सेन सुरिस्वरजी महाराज साहब की समुदाय वर्तनी गच्छाधिपति अखंड सुरि मंत्र आराधक श्री नित्यसेन सूरीश्वरजी महाराज साहब एवं आचार्य श्री जयरत्न सूरी जी महाराज साहब के अज्ञानु वर्तनी परम विदुषी साध्वी श्री प्रीति दर्शंना श्री जी महाराज साहब आदि थाणा, 6ने शुभ निश्रा प्रदान की जानकारी देते हुए श्री संघ के उपाध्यक्ष यशवंत भंडारी ने बताया कि संवत 2034 में राष्ट्र संत श्रीमद् विजय जयंत सूरीश्वर जी महाराज साहब जो उस समय जयंत विजय जी मधुकर के रुप में विख्यात थे उनकी पावन निश्रा में उनकी निश्रा में गुरुदेव की प्रतिमा की प्रतिष्ठा भव्य रुप से हुई थी तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष प्रतिष्ठा दिवस पर गुरु प्रतिमा प्रतिष्ठा उत्सव श्री संघ के द्वारा मनाया जाता रहा है जैन श्वेताम्बर श्री संघ के प्रवक्ता योगेंद्र नाहर एवं रिंकू रुनवाल ने बताया कि आज प्रातः6/30बजे श्री भक्तामर स्त्रोत एवं गुरु इक्कीसा के पाठ के साथ प्रतिष्ठा दिवस की शुरुआत हुई इसके बाद भगवान श्री आदिनाथ एवं गुरुदेव श्री राजेंद्रसूरी जी महाराज साहब की प्रतिमाओं पर अभिषेक कर चंदन से पूजन क़र स्नात्र पूजन पढ़ाई गई प्रातः 8बजे से विधि कारक ओ ऐल जैन के मार्गदर्शन मे गुरु पद महा पूजन संगीत के साथ पढ़ायी गई महा महा पूजन में निखिल भंडारी विजय कटारिया मांगू बेन सकलेचा आदि ने सुंदर भक्ति स्तवनों की प्रस्तुति भी दी मंत्रों का पाठ पूज्य साध्वी जी महाराज साहब के द्वारा किया गया भव्य शोभायात्रा निकाली महा पूजन के पश्चात गुरुदेव के चित्र को लेकर समाज जनों द्वारा साध्वी जी महाराज साहब की पावन निश्रा में शोभायात्रा निकाली गई जिसमें समाजजनो द्वारा अक्षत श्री फल से गहुली की गई ,शोभा यात्रा भगत सिंह मार्ग, चंद्रशेखर आजाद मार्ग, आजाद चौक, राजवाड़ा चौक लक्ष्मी बाई मार्ग होते हुए बावन जिनालय पर पहुंची जहां पर लाभार्थी परिवार डॉक्टर प्रदीप संघवी एवं श्री मती सुनीता संघवी द्वारा दादा गुरुदेव राजेंद्र सुरिस्वरजी जी महाराज साहबएवं पुण्य सम्राट दिक्षा दानेश्वरी श्री मद विजय जयंत सेन सूरीश्वरजी महाराज साहब की आरती उतारी गयी श्रावक रत्न श्री धर्मचंद मेहता द्वारा गुरु वंदन की विधि कराई गई इस अवसर पर श्रीमती लीला बाई शांतिलाल भंडारी परिवार के मनोहर राजेंद्र प्रदीप भंडारी द्वारा प्रभावना वितरित की गई आयोजन में बड़ी संख्या में समाज जनों एवं श्राविकाओं ने भाग लिया