शासकीय निर्माण कार्य में किस तरह से पानी की चोरी की जाए उसका एक ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग बोर्ड के तहत पुलिस लाइन परिसर में पुलिस क्वार्टर निर्माण कार्य के दौरान देखने को मिला | इस क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा आमजन की सुविधा हेतु हैंड पंप खनन किया गया , लेकिन ठेकेदार द्वारा द्वारा उस हैंडपंप के अंदर निजी मोटर उतार कर उसमें से पानी की चोरी कर शासकीय निर्माण कार्य के उपयोग में लगाया जा रहा है जो कि एक अपराध की श्रेणी में आता है नियमानुसार निर्माण कार्य में ठेकेदार को स्वयं के वहन पर पानी की उपलब्धता करनी होती है वह किसी भी तरह से जनहित के लिए लगाए गए किसी भी साधन संसाधन से पानी का उपयोग नहीं कर सकता है लेकिन गुजरात( सूरत )के ठेकेदार ने सारे नियम कायदों को ताक में रखकर खुलेआम हैंडपंप के अंदर मोटर उतार कर पानी चोरी कर रहा है नगरपालिका को भी इस ओर ध्यान देकर इस हैंडपंप में से पानी की मोटर जनहित में निकलवाना चाहिये साथ ही साथ गुजरात के ठेकेदार से यह पूछताछ की जाना चाहिए कि किस आदेश के तहत इस हैंडपंप के अंदर मोटर डाली गई | क्योंकि कोई भी विभाग निर्माण कार्य के लिए जनहित के साधन से पानी की उपलब्धता के लिए अनुमति नहीं दे सकता |क्या शासन प्रशासन इस ओर ध्यान देगा या गुजरात का ठेकेदार यूं ही पानी चोरी कर निर्माण कार्य करता रहेगा|