पेटलावद का सोलंकी ट्रांसपोर्ट कं और क्वालिटी कॉटन एंड सपाईजेस का मैनेजर मिलकर ट्रक चालकों से वजन मे कमी को लेकर कर रहे भाड़े में कटौती…… ट्रक चालक परेशान …….।
झाबुआ / पेटलावद – जिले के अनेक ट्रक चालकों द्वारा वर्तमान में सोयाबीन भरकर पेटलावद से पीथमपुर की ओर अनेक वाहन रोजाना जा रहे हैं इसी कड़ी में पेटलावद का सोलंकी ट्रांसपोर्ट कंपनी और क्वालिटी कॉटन स्पाइसजेट प्राइवेट लिमिटेड पेटलावद का मैनेजर मिलकर ट्रक चालकों से ट्रकों में माल में कमी को लेकर अवैध रूप से भाड़े में कटौती कर रहे हैं और ट्रक चालकों को कर रहे हैं परेशान ।
जानकारी अनुसार झाबुआ के पेटलावद से रोजना अनेक ट्रक चालकों द्वारा सोयाबीन भरकर पीथमपुर की ओर रवाना हो रहे हैं इन ट्रक चालकों द्वारा बकायदा ट्रांसपोर्टर से बिल्टी और कुल बोरी गणना अनुसार ट्रक में लोड की जा रही है और पीथमपुर जाकर अनलोड किया जा रहा है क्वालिटी कॉटन एंड स्पाइसेज प्राइवेट लिमिटेड पेटलावद द्वारा पेटलावद से पीथमपुर के लिए सोयाबीन ट्रकों में लोड किया जा रहा है और लोड होने के बाद मारुति तोल कांटे पर ट्रक ट्रक लोड करने के पश्चात कांटा पर्ची भी नहीं दी जाती है और पीथमपुर पहुंचने पर भी ट्रक चालकों को कांटा करने के बाद कांटा पर्ची नहीं दी जा रही है । साथ ही साथ माल लोड होने के बाद इस ट्रांसपोर्टर और मैनेजर द्वारा ट्रक मालिकों को कम वजन का लिखकर भाड़े के रुपए काटे जा रहे हैं और माल कमी का बहाना बताकर जिम्मेदार ठहराया जा रहा है । जबकि ट्रक चालकों का कहना है कि जितनी क्वांटिटी या बोरी लोड की है उतनी ही बोरी हमने अनलोड भी की है बोरी में कहीं भी किसी भी तरह की कमी पेशी नहीं पाई जाने के बाद भी ट्रांसपोर्टर द्वारा भाड़े के रुपए में लगातार कटौती की जा रही है जिससे हमें लगातार हानि हो रही है और ट्रक चालक और ट्रक मालिक दोनों इस भाडे की राशि मे कटोत्री से परेशान है लेकिन अभी कुछ दिनों यह भी देखने में आ रहा है कि क्वालिटी कॉटन एंड स्पाइसेज प्राइवेट लिमिटेड पेटलावद और उनके सहयोगी डॉक्टर मुरली एवं ट्रांसपोर्टर सोलंकी की मिलीभगत से हजारों रुपए के भाड़े के रुपए ट्रक चालकों के काटे जा रहे हैं साथ ही साथ ट्रक चालकों को वाहन लोड करक 3से 4 दिनों में पीथमपुर में खाली करवाया जा रहा है और उनकी हाल्टीग चार्ज भी नहीं दिया जा रहा है । इस इस तरह की ट्रांसपोर्टर और मैनेजर की मनमानी को लेकर कुछ ट्रक चालकों द्वारा इसकी शिकायत पेटलावद एसडीएम शिशीर गेमावत को भी थी तथा एसडीएम ने पेटलावाद तहसीलदार को इसकी जांच हेतु निर्देशित भी किया । ट्रक चालकों का कहना है कि जितने बोरियां गाड़ियों में भरकर ले जा रहे हैं उतनी ही बोरियां पीथमपुर जाकर अनलोड भी कर रहे हैं तो फिर माल में कमी कहां हां.है… यह जरूर है कि महावीर तोल कांटे पर इसका वजन और पीथमपुर तोलकांटा के वजन में कुछ अंतर आ रहा है लेकिन हो सकता हैं इनके तोल कांटे मैं जो वजन दर्शाया जा रहा है वह गलत हो इसकी जांच के साथ प्रमाणीकरण की आवश्यकता है लेकिन कहीं न कहीं तोलकांटा के वजन के कारण हमें आर्थिक नुकसान हो रहा है । ट्रक चालकों का यह भी कहना है कि इसकी भी जांच की जाए कि कही ट्रांसपोर्ट संचालक , तोलकांटा सनचालक और संबंधित कंपनी के मैनेजर की मिलीभगत से यह सब खेल तो नहीं खेला जा रहा है ……?.