झाबुआ

कॉलेज रोड पर विद्युत तार लटकने से हादसे की आशंका …….विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी लापरवाह…….

Published

on

झाबुआ -. जिले में विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही या मनमानी का दौर लगातार जारी है विगत दिनों ही रंग पंचमी के दिन विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का शराब पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हुआ था । वही अब कालेज रोड स्थित महर्षि महाविद्यालय के सामने रोड पर लटक रहे विघुत तार, किसी दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं जिससे हादसे की प्रबल संभावना बनी हुई है

जानकारी अनुसार बिलीडोज कॉलेज रोड स्थित त्रिपुरा नर्सिंग कॉलेज के सामने नया सीसी रोड बनने के बाद, उस रोड पर झूलते विद्युत तार किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं । उपरोक्त रोड पर बसों एवं ट्रकों की आवाजाही होती है कई बार बड़े या हैवी ट्रक इस ओर से गुजरते हैं तब यह जुलते वायर उन ट्रकों से टकराते हुए निकलते हैं । कई बार यात्री बसें भी इस रोड से गुजरती है तथा बस में दर्जनों सवारिया यात्रा करती है यदि बस और इन जुलते विघुत तार का संपर्क होता है तो दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता । कई जगह यह विद्युत तार 15 से 18 फीट तक नीचे रोड की ओर झूलते हुए नजर आ रहे हैं जिससे किसी बस और ट्रक की चपेट में आने से एक बड़े हादसे की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है । लेकिन जिम्मेदार विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपने कामों को छोड़कर कार्यालय में रंग पंचमी के दिन शराब पार्टी मैं व्यस्त थे जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें अधिकारी कर्मचारी शामिल थे । विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों दारा कार्यालयीन समय में शराब पार्टी को लेकर इन्हें नोटिस जरूर दिया गया है । जबकि इन सभी अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यालीन समय पर शराब पार्टी करने पर कार्यवाही की जाना चाहिए थी । लेकिन उच्च अधिकारी कहीं न कहीं इन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं खैर विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की मनमानी का दौर लगातार जारी है । क्या शासन प्रशासन इस ओर ध्यान देकर विद्युत विभाग द्वारा की जा रही मनमानी और कार्यालीन समय में की जा रही शराब पार्टी को लेकर कोई कार्रवाई करेगा या फिर यह सब यूं ही पार्टियां कार्यालयीन समय में चलती रहेगी……. और अधिकारी कर्मचारी कार्य छोड़कर पार्टियां मनाते रहेंगे……?

Trending