झाबुआ

गादिया कॉलोनी उलझनों में नपतियो का दौर शुरू📏

Published

on

झाबुआ से नयन टवली की खबर ✍️

तहसीलदार द्धारा जारी वीज्ञपति
कॉलोनी मालिक के द्धारा कलेक्टर को दिया गया आवेदन पार्ट 1
पार्ट 2

मिथियास भूरिया द्धारा जनसुनवाई में दिया गया आवेदन 👇

कॉलोनी मालिक गादिया सेठ और मिथियास भूरिया के बीच ठनी दोनों के बीच कुछ विवाद को लेकर मिथियास भूरिया द्धारा कॉलोनी में अब सरकारी जमीन की तलासी जारी है प्रशासन को दिए गए आवेदन पर कार्यवाही चल रही है कॉलोनी वासियो की दिक्कतें बड़ सकती है , क्योकि कॉलोनी की बाउंड्री के अंदर कुछ सरकारी भूमि बताई जा रही है , एवं आस पास के गांववासियो का कहना है कि हमे कॉलोनी के अंदर से रास्ता चाहिए जो हमारा अधिकार है क्योंकि सरकारी भूमि पर कॉलोनी मालिक का कब्जा है एवं कॉलोनी के पास मिथियास भूरिया की जमीन भी है भूरिया को भी कॉलोनी के अंदर से रास्ता चाइए , भूरिया ने तहसीदार के यहाँ आवेदन दिया कि कॉलोनी में अब जो भी प्लाट बचे है उसे मप्र भू – राजस्व सहिता 1959 की धारा  165 (6क) के अंतगत अगर कोई भी अनुसीचित जनजाति का व्यक्ति अगर भूमि लेने का इछुक होतो उसे यह भूमि बाजार मूल्य पर खरीदने का पहला अधिकार मिलना चाहिए   एवं उस पर अब तहसीलदार एवं पटवारी द्धारा कॉलोनी की फिर से नपती कर सरकारी भूमि एवं वर्णित भूमि की खोज जारी है , आरोप है कि गादिया सेठ द्धारा कॉलोनी में कुछ सरकारी भूमि को अपनी भूमि बताक़त बेच दिया गया और कुछ जमीनों पर मकान भी खड़े हो गए पर अब उन मकानों पर सरकारी डंडा चल सकता है , गार्डनों की भूमि एवं कमिटी हाल की भूमि , एव मन्दिर की भूमि को कॉलोनी मालिक द्धारा बेच दिया गया जिसपर आपत्ति लेते हुए मिथियास भूरिया ने कॉलोनी की नपती शुरू करवादी जिसमे कई प्लाट ऐसे है जो सरकारी भूमि एवं वर्णित भूमि के अंतरगत आरहे है  जिससे प्लाट लेवालो की दिक्कत अब बड़ सकती है इसलिए ही कॉलोनी वासी इस कॉलोनी को अनाथ कॉलोनी भी कहते है ओर कॉलोनी वासियो का कहना है कि  जीवन भर की पूंजी को बूंद बूंद इकट्ठा कर हमारे जीवन एवं हमारे बच्चो के भविष्य को उज्वल बनाने के लिए प्लाट खरीदे पर हमारे साथ धोखा किया गया , हमे अंधेरे में रख कर कॉलोनी मालिक ने हमारे साथ विस्वास घात किया गया जब हमने प्लाट लिए तब तो रजिस्ट्री आराम से हो गई तब तो कोई आपत्ति प्रशासन द्धारा नही ली गई ।

भूरिया द्धारा नपती के लिए दिया गया आवेदन

शिकायत कर्ता मिथियास भूरिया द्धारा झाबुआ कलेक्टर को दिए गए आवेदन में कॉलोनी मालिक पर लगाए गए निम्नलिखित आरोप –  की कॉपी

Trending