झाबुआ

भावसार क्षत्रिय समाज ने हर्षोल्लास से मनाई माँ हिंगलाज जयंती

Published

on

महाआरती , शस्त्रपूजन और सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित

झाबुआ । भावसार क्षत्रिय समाज की आराध्य देवी , आद्य शक्ति माँ हिंगलाज की जयंती स्थानीय भावसार समाज द्वारा हर्षोल्लास से मनायी गई। समाजजनों द्वारा इस अवसर पर घरो में आद्य शक्ति की पूजा अर्चना की गई साथ ही मुख्य आयोजन नगर के कॉलेज मार्ग स्थित माँ गायत्री शक्ति पीठ पर आयोजित किया गया। जहाँ विविध सांस्कृतिक आयोजन , महा आरती , शस्त्र पूजन और सहभोज का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर अलग – अलग आयु वर्ग में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गयी। इनमें सफल रहे प्रतिभागियों को भावसार क्षत्रिय समाज संरक्षक श्री योगेंद्र भावसार द्वारा पुरुस्कार प्रदान किये गए। महिला वर्ग की पहली प्रतिस्पर्धा में प्रथम श्रीमती राखी अंबरीष भावसार , द्वितीय श्रीमती शीतल अंकित भावसार व तृतीय श्रीमती महक अर्पित भावसार , दूसरी प्रतिस्पर्धा में प्रथम श्रीमती अनुसूया भावसार , द्वितीय श्रीमती शीतल अंकित भावसार व तृतीय श्रीमती पवित्रा भावसार , वन मिनिट प्रतिस्पर्धा में प्रथम हंसिका भावसार , द्वितीय श्रीमती अनुसूया भावसार व तृतीय गरीमा भावसार , खुली प्रतिस्पर्धा में प्रथम श्री अंबरीष भावसार , द्वितीय श्री राहुल भावसार व तृतीय श्रीमती पवित्रा भावसार रही। सभी प्रतिस्पर्धाएं श्रीमती नीता अरुण भावसार व श्रीमती उमा कीर्ति भावसार के कुशल संयोजन में सम्पन्न की गयी। विविध आयोजनों पश्चात महाआरती , शस्त्र पूजन और सहभोज आयोजित किया गया। जयंती समारोह में समाज अध्यक्ष श्री राजेश भावसार , संरक्षक श्री नन्दकिशोर भावसार , उपाध्यक्ष श्री कीर्ति भावसार , कोषाध्यक्ष श्री अरुण भावसार , श्री बालकृष्ण भावसार , श्री संतोष भावसार , श्री संतोष भागवत , श्री धर्मेंद्र चावड़ा , श्री शैलेन्द्र भावसार , श्री अमीयराज चौहान , श्री कमलेश भावसार , श्री दीपक भावसार , श्री अवि भावसार , श्री मोनू भावसार व श्री दीपेश भावसार सहित सभी समाजजन शामिल हुए।

Trending