झाबुआ

नव वर्ष के स्वागत में शहरवासियों ने निकाली भव्य प्रभात फेरी ….शहर वासियों ने एक दूसरे को गले लगाकर दी बधाईया

Published

on

झाबुआ – नववर्ष के उपलक्ष्य में शहर वासियों ने निकाली भव्य प्रभातफेरी । हिंदू संस्कृति अनुसार गुड़ी पड़वा  पर्व पर नववर्ष का आगाज माना जाता है । गुड़ी पड़वा पर्व पर हिंदू नववर्ष उत्सव समिति द्वारा भव्य प्रभात फेरी का आयोजन को लेकर आह्वान किया गया था । सुबह करीब 7:30 बजे शहर के राजवाड़ा चौक पर हिंदू समाज से महिलाएं , युवा व पुरुष वर्ग एकत्रित हुए । सभी उपस्थित शहरवासियों ने एक दूसरे को गले लगाकर नव वर्ष के आगाज की शुभकामनाएं दी । इसके बाद प्रभात फेरी प्रारंभ हुई । सर्वप्रथम प्रथम पंक्ति में महिलाएं केसरिया झंडा लेकर ,  उसके बाद युवा पीढ़ी जयघोष लगाते हुए क्रमबद्ध तरीके से , इसके बाद शहर के प्रबुद्धजीवी वर्ग क्रमबद्ध पंक्ति में प्रभात फेरी का हिस्सा बने । प्रभात फेरी शहर के राजचौक से प्रारंभ हुई , जो शहर के मेन बाजार से होती हुई बस स्टैंड से पुनः थांदला गेट होते हुए लक्ष्मीबाई मार्ग  में होते हुए राजवाड़ा पर समाप्त हुई । प्रभात फेरी के दौरान सभी शहर वासियों ने जय जय सियाराम… वंदे मातरम  के जय घोष लगाए

https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2022/04/VID-20220402-WA0104.mp4

Trending