जिला जनसम्पर्क कार्यालय झाबुआ(म0प्र0 झाबुआ 07 अप्रैल, 2022। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 07 अप्रैल-2022 को जिला चिकित्सालय झाबुआ में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार महोदय जी के मार्गदर्शन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ सचिव/जिला न्यायाधीश श्री लीलाधर सोलंकी जी की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में श्री सोलंकी जी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी दुनिया भर में विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य है। श्री सोलंकी जी ने बताया कि जहां अभी कोरोना से कुछ हद तक उभरे ही हैं, वहीं अन्य बीमारियों का प्रकोप भी जारी है। मानसिक तनाव का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। हर उम्र और वर्ग के व्यक्ति मानसिक तनाव में है। दो वर्षों में मानसिक तनाव के मरीज में बढ़ोतरी आई है। हमारी भावात्मक संवेगात्मक व्यवहार में संतुलन का होना अति आवश्यक है और यही संतुलन किस प्रकार बनाए रखना की चुनौती है। मेरी अपील है कि शारीरिक और मानसिक असंतुलन पर चिकित्सक से सलाह लें और कोई भी बीमारी बढ़ने नहीं दें। शिविर में श्री सोलंकी जी ने बेहतर खानपान तरीके और बीमारियों से बचाव की जानकारी दी साथ ही बुजुर्गों को देखभाल और समय-समय पर होने वाली जांच के बारे में बताया। शिविर में मरीजों को फल एवं बिस्किट का वितरण किया गया। उक्त शिविर में डॉ. बी.एस. बघेल डॉ. सावंत अजनार, डॉ. फैजल पटेल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।