आज गोपाल कॉलोनी रहवासियों ने दिया झाबुआ कलेक्टर सोमेष मिश्रा को टेपर बनाने के लिए आवेदन सुरक्षा ही प्राथमिकता यह प्रशासन का नारा है पर विगत कुछ महीने पहले राजगढ़ नाके से भंडारी पैट्रोल पंप तक का रोड तो पीडब्ल्यूडी ने बना दिया पर उसपर टेपर बनाना भूल गई और यही भूल इतनी बड़ी थी कि एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान तक चली गई पर फिर भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के कान में जु तक नही रेंगी इसका मतलब यही समझे की पीडब्ल्यूडी के अधिकारी चाहते है कि ओर लोगो काल के गाल में शमा जाए एवं बड़ा एक्सीडेंट हो जाए पर हमें क्या फर्क पड़ता है , एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत के बाद कॉलोनी वासी सहमे ओर डरे हुए है क्योंकि राजगढ़ नाके से भंडारी पेट्रोल पंप तक के रोड पर अंधाधुंध गाड़िया चलाते है , क्योंकि रोड भी नया है और कहि भी स्पीड ब्रेकर नही है , चाहे बड़े वाहन हो या दो पहिया वाहन कोई धीरे चलने को तैयार नही है , कॉलोनी वासियो का कहना है कि हमारे छोटे छोटे बच्चे , हमारे घर के बुजुर्ग शाम के समय खलने – टहलने निकलते है पर उस घटना एवं वहाँ से निकलती गाड़ियों को देखने के बाद उस रोड़ पर निकलना मुश्किल हो गया है डर लगता है , इस परेशानी से निजात पाने के लिए कॉलोनी निवासीयो ने आज झाबुआ कलेक्टर का दरवाजा खटखटाया है , अब देखते है कि इस समस्या से निजात कितनी जल्दी मिल पाता है ।