कांग्रेस को चढ़ा भगवा रंग, दरसल कांग्रेस ने झाबुआ ज़िले की की 3 विधानसभा सीटों में से 2 सीटें जीती है जिसे लेकर आज पेटलावद में जीत की विशाल रैली लिकाली जिसमे कांग्रेस के झंडे के साथ भगवा ध्वज भी था। यह कुछ और बयां कर रहा है, इसके साथ ही कांतिलाल भूरिया ने लोकसभा चुनाव की तैयारी कर दी है। जबकि विधानसभा चुनाव में एक बार भी इस क्षेत्र में कभी प्रचार करने नहीं गए।विशाल रैली ब्लास्ट की तीसरी बरसी 12 सितम्बर को कमलनाथ ने जिस श्रद्धाजलि चोक से प्रचार की शुरुवात की थी आज उसी श्रद्धाजलि चोक से वालसिंग मेड़ा ने की आभार रैली की शुरुवात, इसके साथ ही कांतिलाल भूरिया ने लोकसभा चुनाव की तैयारी कर दी है। जबकि विधानसभा चुनाव में एक बार भी इस क्षेत्र में कभी प्रचार करने नहीं गए।पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा ने जीत के बाद आज रविवार को पेटलावद के श्रद्धांजलि चौक से में आभार रैली निकाली जिसमे विशेष रुप से क्षेत्रिय सांसद कांतिलाल भूरिया, जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया, थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र जैन, प्रकाश राका उपस्थित थे। इसी श्रद्धांजलि चौक से वर्त्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने झाबुअा जिले में अपने चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ भी किया था पेटलावद के श्रद्धांजलि चौक से 12 सितम्बर 2018 ब्लास्ट की तीसरी बरसी पर श्रद्धांजलि देकर कमलनाथ ने प्रचार अभियान प्रारंभ किया था।कांग्रेस ने हमेशा श्रद्धांजलि चौक को महत्व दिया है।रविवार को निकली कांग्रेस की आभार रैली मे विशेष रूप से भगवा ध्वज भी लहराते हुए दिखाई दिये।रैली के शुरुआत में अतिथियों का साफा बांध कर स्वागत किया गया।