झाबुआ

जिला मुख्यालय पर स्टांप वेंडरों की खुली लूट ============== ==₹ 50 के स्टांप के लिए जा रहे हैं 60 रुपैये

Published

on

जिला मुख्यालय पर तहसील कार्यालय के बाहर स्टांप बेचने वाले स्टांप वेंडरों द्वारा स्टांप की कीमत से 5 से ₹20 तक अधिक मूल्य लिए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही है कलेक्टर , एसडीएम एवं तहसीलदार की नाक के नीचे खुलेआम ₹50 के स्टांप के 60 रू , ₹100 के स्टांप के ₹110 लिए जा रहे हैं | स्टांप के साथ एक कोरा कागज दिए जाने के नाम पर यह खुली लूट मची हुई है लंबे समय से यहां यह खेल चल रहा है तत्कालीन कलेक्टर बी चंद्रशेखर द्वारा इस तरह की शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी की गई थी लेकिन वर्तमान में किसी भी कार्रवाई के अभाव में वेंडरों की लूट बढ़ती जा रही है वह बेखौफ होकर भोले-भाले ग्रामीणों से अधिक राशि वसूल रहे हैं आला अधिकारी क्या इस बात से कयाे अनभिज्ञ है आखिर क्यों तहसील कार्यालय के बाहर ही स्टांप वेंडर कीमत से अधिक राशि वसूली जा रही है क्या शासन प्रशासन इस ओर ध्यान देगा या स्टांप वेंडर यूं ही आमजन को लूटते रहेंगे |

Click to comment

Trending