RATLAM

मानव सेवा के तहत श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा शहर मे किया जारहा प्याउ का संचालन

Published

on

रतलाम । श्री सत्यसाई सेवा समिति रतलाम द्वारा जहां कोरोना काल में जरूरत मंदों की सेवा के लिये अपनी सकारात्मक सेवाओं के माध्यम से भूमिका का निर्वाह किया गया , वही प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में भी जलसेवा जेसा पुनित कार्य करने मे समिति अग्रणी भूमिका का निर्वाह कर रही है। श्री सत्यसाई सेवा समिति के संदीप दलवी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 अप्रेल गुडी पडवा के शुभ अवसर से रतलाम नगर में महिला एवं शिशु स्वास्थ्य हास्पीटल में समिति द्वारा प्रतिदिन मानव सेवा के अनुठे प्रकल्प के तहत आर.ओ. के शीतल पानी की प्याउ संचालित की जारही है । प्रतिदिन अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ ही उनके परिजनो को सम्मान पूर्वक शीतल एवं शुद्ध जल पीलाया जारहा है । श्री दलवी के अनुसार समिति द्वारा प्रतिदिन रतलाम नगर में तीन स्थानों पर शीतल पेय जल निशुल्क प्रदाय किया जारहा है । हास्पीटल परिसर में स्थापित प्याउ में प्रतिदिन 1000 से अधिक लोगों को सम्मानपूर्वक पेयजल पिलाने के कार्य में सेवादल के सदस्यों द्वारा अपनी भूमिका का निर्वाह किया जारहा है । उन्होने बताया कि पूरे गर्मी के मौसम में जुलाई तक निशुल्क शीतल जल सेवा का कार्य जारी रहेगा ।

Trending