झाबुआ

भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने झाबुआ विधानसभा को नर्मदा जल योजना में सम्मिलित किए जाने हेतु मुख्यमंत्री से मांग की…

Published

on

झाबुआ- जिले की 3 में से 2 विधानसभा पेटलावद व थांदला को नर्मदा जल मिलने वाला है तो झाबुआ विधानसभा को क्यों वंचित रखा जा रहा।झाबुआ जिले को भी नर्मदा जल योजना में शामिल किए जाने की मांग राणापुर नगर परिषद अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनीता गोविंद अजनार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की।अजनार मुख्यमंत्री से भेंट करने मंगलवार को भोपाल गई थी ।जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अनेक योजनाओं पर चर्चा की। श्रीमती अजनार में मुख्यमंत्री को बताया कि झाबुआ जिला वर्षों से जल संकटग्रस्त क्षेत्र है ।यहां सिंचाई के पर्याप्त साधन नहीं है ।जिला आदिवासी बहुल है। मुख्य व्यवसाय कृषि है। सिंचाई नहीं हो पाने के कारण किसानों को खेती से पर्याप्त आमदनी नहीं होती है ।जिसके चलते उन्हें रोजगार के लिए हर वर्ष दूसरे राज्यों में पलायन करना पड़ता है ।यदि नर्मदा पाइप लाइन से झाबुआ विधानसभा के झाबुआ, राणापुर ,कल्याणपुरा को जोड़ा जाता है तो लोगों को पेयजल व सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा ।जिससे क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा। श्रीमती अजनार ने रानापुर नगर परिषद के लिए मुख्यमंत्री से विकास कार्यों के लिए 2 करोड रुपए की राशि की मांग की है। अजनार ने ग्राम में मातासुला में सड़क निर्माण की मांग की है ।जहां गत विधानसभा चुनाव में रहवासियों ने सड़क नहीं होने से चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की बात कही थी। श्रीमती अजनार ने राणापुर छागोला मार्ग पर ग्राम ढाकनीतलाई में बन रही पुलिया के ठेकेदार के काम अधूरा छोड़ कर चले जाने की जानकारी मुख्यमंत्री को दी ।अजनार ने मांग की कि उक्त ठेकेदार के विरुद्ध प्रशासन पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाएं। श्रीमती अजनार ने चंद्रशेखर आजादनगर जाने वाले वाहनों के नगर के मध्य से निकलने पर हो रही परेशानी दूर करने के लिए बायपास मार्ग बनवाने की मांग रखी।
मुख्यमंत्री चौहान ने अजनार द्वारा रखी गई समस्त मांगों पर विचार कर जल्दी ही निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। नर्मदा लाइन के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बात कर योजना में झाबुआ विधानसभा को शामिल करवाने की बात कही है।श्रीमती अजनार ने मुख्यमंत्री का जनकल्याण कारी योजनाओं के प्रारंभ करने व राणापुर नगर के विकास के लिए पूरा सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।मुख्यमंत्री ने अजनार की सक्रियता की प्रशंसा की।

पर्यटन निगम के अध्यक्ष से यह की मांग-
श्रीमती सुनीता गोविंद अजनार ने पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया से मुलाकात की। अजनार ने गोटिया से राणापुर में शंकर मंदिर पर बड़ा हाल निर्माण करवाने व काली नदी के गहरीकरण और घाट निर्माण की मांग रखी । जिस पर गोटिया ने जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर आदेश जारी करने का आश्वासन दिया है।

Trending