झाबुआ

नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम अंतर्गत जारी नोटिस से शहरवासी भयभीत..

Published

on

झाबुआ – प्रदेश मे शिवराज मामा के बुलडोजर के समाचार जैसे जैसे समाचार पत्रों में ,टीवी पर आदि देख पढ़कर व सुनकर कइयो के होश उड़ गए । पता नहीं कब किसका नंबर आ जाए । प्रदेश भर में इन दिनों गुंडों, माफियाओ, बदमाशों के खिलाफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान बुलडोजर मामा बनकर उभर रहे हैं। प्रदेश में मामा ने कई जिलों में असामाजिक तत्वों, गुंडों, माफियाओं व बदमाशों के खिलाफ बुलडोजर चलाकर कारवाई की तथा संदेश दिया कि प्रदेश में अब गुंडाराज व माफिया राज नहीं चलेगा । वही नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर भर में अतिक्रमण हटाने के लिए जारी किए गए नोटिस से आमजन भयभीत नजर आ रहे है । कोरोना काल के बाद धीरे-धीरे जब आमजन की गाड़ी पटरी पर चढ़ते हुए नजर आ रही है वही एक बार फिर नगरपालिका के अतिक्रमण हटाओ नोटिस से शहर भर में हड़कंप मचा हुआ है । वही प्रदेश में मामा का बुलडोजर गुंडे ,माफियाओं या बदमाशों के खिलाफ विशेष रुप से काम कर रहा है लेकिन इसके विपरीत झाबुआ शहर में नगर पालिका प्रशासन द्वारा आमजन को ,करीब 600 से अधिक लोगों को अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत नोटिस जारी किए हैं। वहीं यदि हम बात करें पुलिस प्रशासन की भी तो पुलिस विभाग भी अब तक ऐसे गुंडे , माफियाओं की लिस्ट बनाने में अब तक तो असक्षम ही नजर आ रहा है क्योंकि यदि इस तरह की लिस्टिंग की जाती , तो कई माफियाओं ,बदमाशों व गुंडों के घरों पर मामा का बुलडोजर चल जाता । लेकिन अब एक या दो कार्रवाई के अलावा माफिया अभी भी बचे हुए हैं कहीं ना कहीं प्रशासनिक कमी का ही यह नजारा हैं अब तक माफिया मामा के बुलडोजर से बचे हुए हैं इसके विपरीत नगर पालिका ने इसकी खानापूर्ति करने हेतु शहर भर में आमजन को अतिक्रमण हटाने के नाम पर नोटिस जारी कर आमजनों को भयभीत कर दिया है । जबकि मामा का बुलडोजर तो गुंडों बदमाशों व माफियाओं पर चलना चाहिए । शहर में चर्चाओं चौराहों पर चल पड़ी है कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन बदमाशों व माफियाओं को नेस्तनाबूद करने के बजाए आमजन को अतिक्रमण की चपेट में लेकर उनका आर्थिक नुकसान करने पर लगा हुआ है माफिया ,गुंडा व अपराधिक तत्वों पर कार्रवाई करने के बजाय शहर की जनता को अतिक्रमण मुहिम के तहत परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है

Trending