झाबुआ

युवा देश का भविष्य है , वैश्य समाज को मजबूत बनाने मे युवा आगे आएं… राजेश अग्रवाल

Published

on

वैश्य महासम्मेलन का युवा जोड़ो अभियान की बैठक का निजी गार्डन में समापन
युवाओ को संगठित होना आवश्यक… बाफना
झाबुआ – युवा देश का भविष्य है जिसे अब जागरूक बनना है और देश के विकास मैं वैश्य समाज के युवा आगे आये और देश, समाज को मजबूत बनाये , उक्त विचार म.प्र शासन के सिविल सप्लाईज , कार्पो, के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री राजेश जी अग्रवाल ने रखे ।
वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के यशस्वी प्रदेशाध्यक्ष श्री उमाशंकर जी गुप्ता के आह्वान पर प्रदेश स्तर पर चल रहे युवा जोड़ो अभियान के तहत झाबुआ मैं युवा जोड़ो कार्यक्रम एक निजी गार्डन मैं आयोजित किया गया जिसमें श्री राजेश अग्रवाल ने कँहा देश हो या समाज आज आज युवा वर्ग संगठित होकर आगे आये समाज उत्थान के कार्य कर समाज को आगे बढ़ाने का प्रयाश कर समाज को मजबूत बनाये ।
वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के प्रदेश महामंत्री , कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री महेशचंद्र माहेश्वरी ने कँहा कोरोना काल मे वैश्य समाज ने आगे आकर समाजसेवा के बहुत बहुत सराहनीय कार्य किये है आगे भी समाजसेवा के कार्य करे ।
युवाओँ को संगठित होना आवश्यक है …..बाफना
वैश्य समाज के कई युवाओं को सही मार्गदर्शन नही मिल रहा है युवावर्ग आज भटक रहा है युवाओ को संगठित होकर वैश्य समाज के अनुभवी वरिष्ठ सलाहकारो से संपर्क कर भविष्य की रूप रेखा तय कर उज्जवल भविष्य बनाये ।
वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के जिलाध्यक्ष ने कँहा जिले मे वैश्य समाज मजबूत हो रहा है ।
युवा इकाई जिलाध्यक्ष पूर्वेश कटारिया ने कँहा जिले मे बहुत ही जल्द वैश्य समाज की सदस्यता अभियान चलाएंगे जिसमे स्कूली , कालेज छात्र – छात्राओं एवं युवा वर्ग को जोड़ने का अभियान चलाएंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा सदस्यता दिलाकर संगठन को मजबूत बनायेगे
कार्यक्रम मे मंचासीन जिला प्रभारी प्रवीण सुराणा, महिला जिलाध्यक्ष सुनीता बाबेल, युवा इकाई जिला प्रभारी अजय पोरवाल थे , कार्यक्रम मे राणापुर, पारा, कालीदेवी, झकनावदा, रायपुरिया, पेटलावद, सारंगी,करवड़,बामनिया,थांदला,मेघनगर, पिटोल,कुंदनपुर, एवं झाबुआ के सैकड़ों सदश्य कार्यक्रम मे उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री दीपेश सकलेचा ने किया एवं आभार पूर्वेश कटारिया ने माना।

Trending