झाबुआ

ओवर लोड वाहनों से ट्राफ़िक बाधित

Published

on

ओवरलोड वाहनों से ट्राफिक बाधित…..
शहर की यातायात व्यवस्था सुधरने के बजाय बिगड़ती जा रही है शहर में जगह-जगह जाम सी स्थिति निर्मित हो रही है कोई कहीं भी अपना वाहन पार्क कर कर चले जाता है और इस कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है ट्रैफिक विभाग की कार्रवाई के अभाव में बिगड़ती

व्यवस्था से आमजन परेशान हैं ऐसा ही एक नजारा अलसुबह इस शहर के राजगढ़ नाके पर देखने को मिला जहां पर एक सीमेंट से भरा ओवरलोड ट्रक कल सुबह 8:00 बजे से खड़ा होकर नाके की यातायात व्यवस्था को बाधित तो कर ही रहा था साथ ही साथ इस ओवरलाेड वाहन से बार बार ट्रैफिक भी जाम हो रहा था इस तरह के नजारा आए दिन इस राजगढ़ नाके पर देखने को मिलते हैं | इस क्षेत्र में आसपास के रहवासी भी इस अव्यवस्था से परेशान है साथ ही इस उड़ती सीमेंट से पास में ही एक कोचिंग क्लास के बच्चे भी इस उड़ती हुई सीमेंट से अपने आप को बचते हुए देखे जा रहे हैं आसपास की व्यापारियों ने भी कई बार इसकी मौखिक रूप से शिकायत भी की लेकिन स्थितियों में कोई सुधार नहीं हो रहा है | क्या कारण है कि है दबंग व्यापारी ट्रैफिक नियमों के साथ साथ लोगो के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहा है लेकिन शासन सिर्फ मूकदर्शक बनकर बैठा है

Click to comment

Trending