जोबट

जोबट भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली के साथ वासुदेव वाणी की खबर

https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2022/04/VID-20220416-WA0016.mp4

मानवता का मंत्र:  जो हमारे लिए देश-दुनिया और समाज के लिए कल्याणकारी बन सकती है। सार बात इतनी- सी है-: अहिंसा परमो धर्म:। जियो और जीने दो।यही सार है धर्म का,इंसानियत का, मानव-धर्म का। जब तक हम अहिंसा का वातावरण नहीं बनाएंगे तो खतरा हमेशा बना रहेगा। भगवान महावीर ने जो मन्त्र दिया उसका प्रारम्भ नमस्कार से होता है।- नमो अरिहंताणं..। नमो यानि नमन और नमन अहंकार को झुकाने का तरीका है।मतलब केवल अहिंसा और नमन से है जिसके ऊपर दुनिया टिकी रह सकती है, सुरक्षित और एक- दूसरे के करीब रह सकती है वही कल जोबट चेत्र शुल्क त्रयोदशी परम उपकारी 24 वे तीर्थंकर  भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक उत्सव पर जोबट जैन श्री संघ, महिला मंडल एवं राजेंद्र जैन नवयुग परिषद द्वारा जैन मंदिर जोबट से बड़े हर्षोल्लास के साथ नगर के विभिन्न मार्गो से  वीर प्रभु का वरघोड़ा जय जय कार से गुंजायमान होता हुआ निकाला गया। समापन आराधना भवन में होकर मूलनायक भगवान महावीर स्वामी की महाआरती का लाभ अनिल कुमार जी आदिनाथ टाइल्स एवं मंगल दिए का लाभ महेंद्र कुमार जी भभूतमलजी जैन द्वारा दिया गया । तत्पश्चात स्वामी भोज का आयोजन किया गया जिसका लाभ डूंगरवाल परिवार जोबट द्वारा लिया गया। उक्त जानकारी श्री संघ के मीडिया प्रभारी श्री संजय जी डूंगरवाल द्वारा दी गई ।

Trending