झाबुआ

नपा सफाई कर्मचारियों द्वारा शहर में निकाली गई जागरूकता रैली==================== शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का दिया संदेश=============!

Published

on

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 को लेकर नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा निकाली गई शहर में जागरूकता रैली, शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का दिया संदेश

झाबुआ। ‘‘स्वच्छता सर्वेक्षण 2019, एक कदम स्वच्छता की ओर’’ अभियान के तहत शहर में 27 दिसंबर, गुरूवार को दोपहर 1.30 बजे नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई| रैली राजवाड़ा से प्रारंभ हुई और शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नगरपालिका कार्यालय परिसर में पहुंची और समापन हुआ। रैली के माध्यम से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संदेश दिया गया।
रैली में मार्गदर्शन नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया एवं नपा के सेनेट्ररी प्रभारी कमलेश जायसवाल ने प्रदान किया। रैली का नेतृत्व नगरपालिका कार्यालय के सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया, सफाई जमादार जहांगीर कुरैशी एवं राकेश कटारा ने किया। वह रैली के आगे चल रहे थे। पीछे अपने हाथों में बेनर लेकर सफाई कर्मचारी चले। इसके पीछे बड़ी संख्या में सफाई कामगारों, जिसमें महिला-पुरूष एवं युवा अपने गणवेष के साथ हाथों ने सफाई एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने संबंधी स्लोगन लिखी तख्तीयां लेकर शामिल हुए। सबसे पीछे नपा के करीब 10 सफाई वाहनों से एलाउंस के माध्यम से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नगरपालिका को सहयोग प्रदान करने हेतु आव्हान किया गया। रैली में सुरक्षा संबंधी व्यवस्था नपा के अतिक्रमण प्रभारी मन्नू बसोड़ ने देखी।
इन मार्गों से निकली रैली
यह रैली शहर के राजवाड़ा से आरंभ होकर नेहरू मार्ग, श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा, आजाद चैक, बाबेल चैराहा, थांदला गेट, मेन बाजार, फव्वारा चैक, बस स्टेंड से होते हुए समापन नपा कार्यालय परिसर में हुआ।

Click to comment

Trending