झाबुआ – जिला मुख्यालय पर चोरी और वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है पुलिस इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है और घटनाओं को ट्रेस भी नहीं कर पा रही है मुख्यालय पर बढ़ती घटनाओं से आम जनमानस भयभीत है और जिला मुख्यालय की पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी एक प्रश्नचिन्ह है ?
करीब 20 दिन पूर्व 7- 8 दिसंबर मध्य रात्रि नगर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित जिला भाजपा कार्यालय परिसर से 3 बाइक चोरी की वारदात हुई |इसके बाद 9 दिसंबर काे नगर के मध्य से दिनदहाड़े दो बाइक चोरी हुई जिसमें एक बाइक चोर होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ , लेकिन अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है क्यों ? विगत दिनों ही फुल माल से गैहलर बडी के बीच में ही सिंधिया फैंस क्लब के अध्यक्ष के वाहन पर अज्ञात हमलावरों ने लूट की कोशिश को अंजाम देने का प्रयास किया |बीती रात पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक छोर पर बसे रहवासियों के घर से चोरों ने डेढ़ लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया जिसमें चोरों ने दो बाइक चुराकर पुलिस के सामने चुनौती पेश की | पुरानी हाउसिंग बोर्ड के रहवासियों ने बताया कि मध्यरात्रि दो पहिया वाहन MP5 MJ 5888 वाहन मालिक गोपाल पंवार व दूसरी बाइक MP45-MD 1108 वाहन मालिक पिंटू मलिक की वाहन चोरी हो गया , जिसकी रिपोर्ट थाने में भी की गई है |मुख्यालय पर बाइक चोर इतने सक्रिय हो गए हैं कि उन्हें पुलिस और शहर में जगह-जगह लगे पुलिस कैमरे होने का भी भय नहीं है और वे बेखौफ होकर एक के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं |चर्चा चौराहों पर है कि एक के बाद एक चोरी की घटनाएं होती जा रही है और पुलिस सिर्फ जांच तक ही सीमित है क्यों ? क्या कारण है? यह भी चर्चा जोरों पर है कि क्यों यह बाइक चोर पुलिस से भयभीत नहीं है | क्या पुलिस के आला अधिकारी इस और ध्यान देंगे या फिर बाइक चोर जिला मुख्यालय पर ही यूं ही चोरी का आतंक मचाते रहेंगे |