झाबुआ 19 अप्रैल 2022। नवोदय विद्यालय, थान्दला (म.प्र.) की प्राचार्या, श्रीमती भावना शैलक ने बताया की इस बार की कक्षा 06 वीं जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2022-23 में थान्दला, पेटलावद एवं मेघनगर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 30 अप्रैल 2022 को सम्पन्न होगी । जिसमें सभी बच्चों के पालकों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने बालक / बालिका के प्रवेश पत्र को नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट https://cbseitms.nic.in/admincard/admincardls
से डाउनलोड कर उसके प्रिन्ट पर अपने संस्था कक्षा पाँचवी के प्रधानाध्यापक से सील व हस्ताक्षर जरूर करवाकर ही निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित हो । प्रवेश पत्र पर बिना प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर के छात्र को केन्द्र पर परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जायेगी और यह प्रवेश पत्र परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी से जमा करवा लिया जायेगा, इस हेतु सभी विद्यार्थियों / पालकों को एक प्रवेश पत्र की फोटो प्रति अपने पास सुरक्षित रखेगें। अधिक जानकारी के लिए संस्था के प्रवेश परीक्षा प्रभारी शिक्षक संतोष कुमार चौरसिया से और कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।