धार, 19 अप्रैल 2022/ कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को समस्या के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में कुल 76 आवेदन आए।
जनसुनवाई में अक्षित पिता मंगल ने अवगत कराया कि लोक सेवा केंद्र धार में उनका सीमांकन का आवेदन नहीं लिया जा रहा है। इस पर कलेक्टर डॉ जैन ने संबंधित संचालक लोक सेवा केंद्र तरणजीत कौर को कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिवस में अपना प्रतिउत्तर देने के लिए कहा है।
इस जनसुनवाई में जमीन पर कब्जा दिलवाने, आर्थिक सहायता दिलवाने, बीपीएल कार्ड बनवाने, संबल योजना का लाभ दिलवाने, मुआवजा राशि दिलवाने, राशन दिलवाने, बावड़ी के पास से अतिक्रमण हटवाने, आवास योजना का लाभ दिलवाने संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के एल मीणा सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।