इस उद्देश्य के साथ *विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले* का आयोजन आज दिनांक 18 अप्रैल 2022 को विकासखंड निसरपुर में किया गया था मेले का शुभारंभ *मां सरस्वती की पूजा अर्चना* के साथ *जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ शिरीष, बीएमओ डॉक्टर गहलोत, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर राज बर्फा, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र कामदार, सांसद प्रतिनिधि राजेश पटेल एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया*
स्वास्थ्य मेले में *आयुष विभाग जिला धार के जिला अधिकारी डॉ रमेश चंद्र मुवेल सर* के मार्गदर्शन में *आयुष स्टाल प्रदर्शनी का आयोजन* किया गया जिसमें उपस्थित सभी *आम जनों का स्वास्थ्य परीक्षण, औषधि वितरण, हर्बल गार्डन की जानकारी, आपकी रसोई आपकी सहेली के तहत रसोई में उपलब्धियों औषधीयो की जानकारी, एवं गैर संचारी रोगों में योग एवं आयुर्वेद के महत्व विषय पर प्रत्यक्ष योग आसनों का प्रदर्शन, वैद्य आपके द्वार योजना अंतर्गतआयुष-क्यूर ऐप का डाउनलोड करवाया गया*
शिविर में चिकित्सीय सेवा हेतु *योग विशेषज्ञ डॉक्टर घनश्याम मीणा, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ बालकृष्ण मालवीय, डॉक्टर संजू अलावा होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉक्टर सचिन वर्मा, सी एच ओ डॉक्टर सावन पाटीदार* एवं सभी निकटतम आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक औषधालय से कंपाउंडर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, दवासाज, योग प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से कुल 121 मरीजों का उपचार किया गया, होम्योपैथिक चिकित्सा से 118 रोगियों का उपचार किया गया एवं योग एवं हर्बल गार्डन की जानकारी 238 नागरिकों को प्रदान की गई।