DHAR

खुशियों की दांस्ता-लाड़ली लक्ष्मी योजना से मिली छात्रवृत्ति से रवीना की पढ़ाई, लिखाई आसान हुई

Published

on

रतलाम / मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की लाडली लक्ष्मी योजना रतलाम जिले की बालिकाओं के लिए भी वरदान साबित हुई है। रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम कुआंझागर की रहने वाली रवीना भाटी भी लाड़ली लक्ष्मी योजना में चयनित होकर अत्यंत प्रसन्न है। लाडली लक्ष्मी योजना में मिलने वाली छात्रवृत्ति राशि से रवीना की पढ़ाई-लिखाई आसान हो गई है। उसके माता-पिता को पैसों के इंतजाम करने की चिंता नहीं रही।

रवीना भाटी द्वारा बताया गया कि इस योजना में मिलने वाली छात्रवृत्ति उनकी पढ़ाई में बहुत बड़ा योगदान दे रही है। उन्हें छठी कक्षा में 2000, नौवीं कक्षा में 4000, 11वीं कक्षा में 6000 की राशि प्राप्त हुई है एवं इस वर्ष उनके द्वारा 12 कक्षा हेतु आवेदन दिया जावेगा जिससे कि वे बहुत खुश हैं और प्राप्त राशि का उपयोग वह अपनी पढ़ाई के लिए कर रही है। रवीना एवं उनके माता-पिता द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान को इस योजना के लिए बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।

Trending