झाबुआ

प्रधानमंत्री आवास योजना के वायरल वीडियो जिसमें एक एक हजार मांगने पर कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बखतपुरा के प्रधान को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया

Published

on

झाबुआ 20 अप्रैल , 2022 ! कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने श्री रमेश भूरिया प्रधान (सरपंच) प्रशासकीय समिति ग्राम पंचायत बखतपुरा , जनपद पंचायत पेटलावद को कारण बताओ सूचना पत्र दिनांक 20 अप्रैल 2022 को जारी किया है , जिसमें ग्राम पंचायत बखतपुरा के प्रधान ( सरपंच) के पद पर पदस्थ होकर अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं !आपके विरुद्ध वीडियो वायरल हुआ है ! जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के नाम पर आपके द्वारा प्रति आवास रुपए एक — एक हजार की मांग हितग्राहियों से की जा रही है ! क्यों ना आपको अपने पद के दुरुपयोग करने का दोषी मानते हुए. ” द जनरल क्लॉज़स एक्ट 1897 की धारा 16″ के प्रावधान के तहत, प्रधान पद से पृथक करने की कार्यवाही, की जाए ! इस संबंध में अपना पक्ष सूचना पत्र प्राप्ति के तीन दिवस में कलेक्टर महोदय को समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करेंगे ! निर्धारित समय अवधि में प्रत्युत्तर प्रस्तुत नहीं होने पर आप के विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी जाएगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी भी आपकी होगी ! निर्देशानुसार यह सूचना पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद तामिल कराएंगे !

Trending