DHAR

जिला खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई

Published

on

रतलाम / कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में जिला खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है। विभाग में खनिजों के अवैध परिवहन में वाहनों को जप्त किया है। जिला खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल ने बताया कि 02 वाहन गिट्टी और रेत के अवैध परिवहन में जप्त कर पुलिस थाना रावटी की अभिरक्षा में रखे गये। तहसील जावरा के रोजाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर खनिज गिट्टी के अवैध परिवहन में जप्त कर पुलिस थाना जावरा की अभिरक्षा मे रखा गया।

सालाखेडी चौकी के पास डंपर क्रमांक MP09GF6845 को खनिज गिट्टी-चुरी के अवैध परिवहन में जप्त कर होमगार्ड लाइन की अभिरक्षा मे रखा गया। इसी प्रकार सालाखेडी चौकी से करमदी रोड पर डंपर क्रमांक RJ26GA2701, MP47H0405 को खनिज गिट्टी चुरी के अवैध परिवहन में जप्त कर होमगार्ड लाइन की अभिरक्षा मे रखा गया। इसके बाद एक डंपर को खनिज बोल्डर के अवैध परिवहन मे जप्त कर पुलिस थाना नामली की अभिरक्षा में रखा गया।

Trending