रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में 23 अप्रेल से लेकर 29 अप्रेल तक सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा के द्वारा श्री शिवमहापुराण की कथा होना है, इसके पूर्व ही एक बड़ा चमत्कार हो गया। इसके बाद अब भक्त इसे बाबा महादेव की लीला मान रहे है। असल में शहर में 20 अप्रेल तक तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच चल रहा था, शाम के बाद मौसम में बदलाव आया और तापमान नीचे गिर गया। इतना ही नहीं देर रात 3 बजे से लेकर 4 बजे तक जमकर हवा के साथ आंधी चली। सुबह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है।
प्रख्यात भागवत भूषण, अंतरराष्ट्रीय श्री शिव पुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शहर के करीब कनेरी में 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक दोपहर 2 से 5 तक श्री वैशाखी शिवरात्रि शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रतिदिन सुबह 9 से 11 तक 108 रूद्धाभिषेक भी होगा। इसके पूर्व ही तापमान इस लायक हो गया है कि आमजन घर से बाहर आसानी से निकल सकें।
यह करवा रहे है कथा
कथा आयोजक कल्याणी पाटीदार व रविंद्र पाटीदार ने देते हुए बताया कि उनके छोटे भाई स्वर्गीय अरविंद पाटीदार जिनका देहांत सन 2018 में हो गया था उनकी स्मृति में उनके परिवार के द्वारा गत वर्ष 31 जनवरी को कथावाचक मिश्रा से सिहोर में जाकर रतलाम में कथा आयोजन का निवेदन किया गया था। जिस पर 23 अप्रैल से 29 अप्रैल 22 तक रतलाम में कथा करने का समय दिया गया था।
तैयारियों का लिया जायजा
कथा आयोजक पाटीदार ने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ कथा स्थल की संपूर्ण तैयारियों का निरीक्षण कर 21 अप्रैल तक समस्त तैयारियां पूर्ण करने को कहा है। इसके साथ ही कल्याणी पाटीदार ने आमजन से आयोजन में आने की अपील की है। इस दौरान आयोजन समिति के अनिल झालानी, कैलाश झालानी, सतीश राठौड़, राजकुमार घवाई, अशोक पोरवाल, निमिष व्यास सहित अन्य उपस्थित रहे।(साभार पत्रिका)