झाबुआ -व्यापारी किस तरह अपने व्यापार को नई ऊंचाइयां प्रदान करें और किस तरह से मार्केट में अपने ब्रांड की क्वालिटी का लोहा मनवाये और साथ ही साथ …..अल्ट्राटेक लगाते रहिए खुशियां मनाते रहिए….. के नारे को चरितार्थ करने हेतु अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के द्वारा कार्यशाला का आयोजन शनिवार को स्थानीय दादाजी होटल के सभाकक्ष में आयोजित हुई |
इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि एमपी जोन के रीजनल हेड पार्थव भट्टाचार्य थे साथ ही अतिथि के रूप में रतलाम डिपो के हेड मनीष मिश्रा भी उपस्थित थे |कार्यक्रम की शुरुआत में अल्ट्राटेक के झाबुआ अलीराजपुर क्षेत्र के सभी डीलर ने मुख्य अतिथि का स्वागत व अभिनंदन किया | पार्थव भट्टाचार्य ने सभी डीलरों को संबोधित करते हुए कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी अपने वैल्यूज पर काम करती है इनमें प्रमुख रूप से Integrity,commitment,passion seamlessness, speed | Integrity को समझाते हुए बताया कि हम कोई भी कार्य देश के कानून के हिसाब से करते हैं साथ ही साफ , सुथरा व ईमानदारी पूर्ण कार्य करते हैं |committment कमिटमेंट को परिभाषित करते हुए कहा हम अपनी बात पर कायम रहते हैं जिससे मार्केट में मान-सम्मान की वृद्धि होने के साथ साथ आमजन के साथ एक रिश्ता बनता है |passion पैशन की व्याख्या करते हुए बताया कि काेई भी कार्य करने का जोश होने के साथ साथ कार्य करने की क्षमता और अनुशासित ढंग से कार्य किया जाना चाहिए |seamlessness हम सबका धयेय एक है हम सबकाे एक ही मानदंड से देखते हैं काेई भी हमारे लिए बडा या छाेटा नही होता है speed की वयाखया करते हुए बताया यदि हम . यदि हम कार्य करने की क्षमता को नहीं बढ़ाएंगे या परिवर्तन के साथ नहीं चलेंगे तो हम पीछे रह जाएंगे | इसके साथ साथी उन्होंने कैशलैस ट्रांजैक्शन पर भी विशेष ध्यान देने पर जाेर दिया | इसके अलावा मुख्य अतिथि ने अल्ट्राटेक सीमेंट की विभिन्न योजनाएं जैसे अल्ट्राटेक निर्भया योजना , आराेगय योजना, विल ऑफ फार्च्यून योजना के अंतर्गत कमर्शियल व्हीकल लोन योजना , अध्ययन योजना आदि अनेक योजना की जानकारियां दी |आप ने यह भी बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट का मार्केट शेयर करीब 48% है जो कि अपने आप में गर्व की बात है आपने यह भी बताएं कि किस तरह हमें बिजनेस को नई ऊंचाइयां प्रदान कर सकते हैं इसके लिए विशेष बिजनेस टिप्स भी दिए |साथ ही साथ अपने अल्ट्राटेक बिल्डिंग सॉल्यूशंस के बारे में विस्तृत रूप से बताया | रतलाम डिपो के हेड मनीष मिश्रा ने शिल्पकार योजना की विस्तृत रूप से जानकारी दी व सभी डीलरों को अधिक से अधिक शिल्पकार की लिफ्टिंग चढ़ाने का आग्रह किया | सभी डीलरों ने अपने क्षेत्र अनुसार अपनी समस्या बताएं जिससे मुख्य अतिथि व अतिथि ने संभवतः हल करने का आश्वासन दिया |कार्यक्रम के अंत में अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के झाबुआ जिले के सेल्स ऑफिसर श्री आशीष शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया |