DHAR

पं. प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान कहां रहेगी पार्किंग व कैसे होगा यातायात डायवर्ट

Published

on

श्रद्धालुजनों के आने की प्रबल संभावना से सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रतलाम यातायात पुलिस ने यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन प्लॉन तैयार किया

रतलाम। प्रसिद्ध शिवपुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) की 23 अप्रैल से शुरू होने वाली 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा को लेकर पुलिस प्रशासन ने अलग तरह की यातायात की व्यवस्था की है। इसके अनुसार कथा के पहले और बाद के समय में कई मार्गों पर चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद या डायवर्ट रूट से रहेगी।
यहां देखें पं. प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान कहां रहेगी पार्किंग व कैसे होगा यातायात डायवर्ट
यह है व्यवस्था

एएसपी सुनील पाटीदार ने बताया पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) की सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन 23 से 29 अप्रैल तक कनेरी रोड हरथली फंटा पर किया जाना है। शिवमहापुराण कथा का प्रतिदिन श्रवण लाभ लेने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुजनों के आने की प्रबल संभावना होने से श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रतलाम यातायात पुलिस ने निम्नानुसार यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन प्लॉन तैयार किया गया है

यह है डायवर्जन प्लान- प्रात: 09.00 बजे से लेकर रात्रि 09.00 बजे तक सभी भारी वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

– ग्राम रानीसिंग से लालगुवाडी, ग्राम कनेरी होते हुए रतलाम आने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

– ग्राम कनेरी से टू-व्हीलर एवं मध्य फोर व्हीलर वाहन ग्राम मथुरी से करमदी जैन मंदिर होते हुए रतलाम शहर की ओर जा सकेगें।

– ग्राम करमदी जैन मंदिर होते हुए ग्राम मथुरी आने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इन्दौर, बदनावर, मंदसौर, नीमच से आने वाले श्रद्धालु सालाखेडी से करमदी होते हुए करमदी जैन मंदिर से मथुरी होते हुए (वाहन पार्किंग कर) सभा स्थल पहुंच सकते हैं।

– ग्राम सागोद रोड से मोतीनगर होते हुए त्रिवैणी तरफ से आने वाले भारी वाहन निषेध / प्रतिबंधित रहेंगे।- कल्याण नगर से मोतीनगर त्रिवेणी मंदिर होते हुए कनेरी, मथुरी आने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
– ग्राम सागोद तरफ से आने वाले भारी वाहन अमृतसागर तालाब होते हुए त्रिपोलिया गेट, चमारीया नाका से करमदी रोड निकल सकते

– ग्राम पलसोडी बिबड़ीद से आने वाले भारी वाहन बाजना बस स्टेण्ड से अमृतसागर गार्डन त्रिपोलिया गेट, चमारीया नाका होते हुए करमदी निकल सकते है।

एकांकी मार्ग व्यवस्था- कथा समाप्ति उपरांत कनेरी रोड़, त्रिवेणी, मोतीनगर, कल्याण नगर मार्ग वन वे रहेगा, अर्थात त्रिवेणी की ओर से कथा स्थल की ओर सभी वाहन प्रतिबंधित रहेगें, वाहन चमारिया नाका से करमदी मथुरी होते हुए ग्राम कनेरी की ओर जा सकेगें। सेवा
– कनेरी रोड़, त्रिवैणी, मोतीनगर, अमृत सागर तालाब रोड वन वे रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था

– कनेरी विध्यवासिनी पार्किंग- ग्राम लालगुवाड़ी रानीसिंग, झाबुआ-अलीराजपुर, धार राजगढ़ एवं गुजरात राज्य की तरफ से आने वाले टू-व्हीलर एवं मध्यम फोर-व्हीलर वाहनों की पार्किंग विधवासिनी कॉलोनी कनेरी के पास की जावेगी।

– मथुरी पार्किंग- इन्दौर, उज्जैन, धार, नीमच मन्दसौर तरफ से आने वाले टू-व्हीलर एवं मध्यम फोर-व्हीलर वाहनों की पार्किंग ग्राम कमी जैन मंदिर से होकर ग्राम मथुरी वाहन पार्किंग में की जावेगी।- कनेरी व त्रिवेणी पार्किंग रतलाम शहर, सैलाना, जावरा, बाजना, रावटी, राजस्थान राज्य की ओर से आने वाले टू-व्हीलर एवं मध्यम फोर-व्हीलर वाहनों की पार्किंग त्रिवेणी मैला ग्राउंड एवं कनेरी पुलिस लाइन के सामने वाहन पार्किंग में की जाएगी।
– हरथली पार्किंग ग्राम हरथली से आने वाले वाहनो कि पार्किंग कथा स्थल के पीछे ही हरथली पार्किंग में की जा सकेगी। शिवपुराण महाकथा के दौरान उपरोक्त यातायात मार्ग परिवर्तन लागू रहेगा शहर की आम जनता से यातायात पुलिस की अपील है कि मार्ग परिवर्तन के दौरान सहयोग प्रदान कर, असुविधा से बचे।

Trending