DHAR

प्रशांत किशोर की भूमिका को लेकर कमल नाथ ने कही प्रेस वार्ता मे ये बात उन्होंने कहा कि मैंने सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा में बनाया लेकिन उसकी कभी पब्लिसिटी नहीं की, क्योंकि ये मेरी आदत नहीं है।

Published

on

रतलाम,। चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री को लेकर इस समय सियासी गलियारों में चर्चा जोरों पर है। उनकी सोनिया गांधी के साथ मुलाकातों के दौर इस बात का संकेत दे रहे हैं कि आने वाले चुनावों में पीके की बड़ी भूमिका हो सकती है, लेकिन मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ ने प्रशांत किशोर की भूमिका को लेकर बड़ी बात कही है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रतलाम पहुंचे। प्रशांत किशोर की सोनिया गांधी से मुलाकात और कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के सवाल पर कमल नाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में प्रशांत किशोर की क्या भूमिका होगी अभी कुछ तय नहीं है। कमल नाथ ने कहा कि हम किसी के भरोसे नहीं हैं कि प्रशांत किशोर आयेगा कि नहीं, हम तो 6 महीने से लगे हैं, प्रशांत किशोर का अपना अनुभव है, वो आते हैं तो मध्य प्रदेश के साथ दूसरे प्रदेशों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब राजनीति स्थानीय हो गई है जबकि पहले ऐसा नहीं था।
तीर्थदर्शन योजना को बंद किये जाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आरोप लगाया कि ये यात्रा पब्लिक के लिए नहीं उनेक नेताओं के लिए थी, उन्होंने कहा कि मैंने सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा में बनाया लेकिन उसकी कभी पब्लिसिटी नहीं की, क्योंकि ये मेरी आदत नहीं है।
कमल नाथ रतलाम में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस द्वारा आयोजित आक्रोश सभा को सम्बोधित करने आये थे। कमल नाथ ने कहा कि महंगाई बढ़ रही है और सरकार लोगों के घर पर बुलडोजर चला रही है जनता इसका जवाब जरूर देगी। कमलनाथ ने कहा कि जनता महंगाई परेशान है और सरकार उनपर बुलडोजर चलवा रही है जनता इसका जवाब जरूर देगी।

Trending