झाबुआ

रक्तदान महादान …..को चरितार्थ करते हुए झाबुआ तहसीलदार आशीष राठौर

Published

on

झाबुआ – कई बार घटना दुर्घटना आदि परिस्थितियों में मनुष्य को या मरीज को रक्त की आवश्यकता पड़ती है कई बार रक्त की उपलब्धता नहीं होने के कारण मरीज की जान भी चली जाती है तो कई बार जागरूकता की कमी को लेकर भी रक्तदान करने से आमजन दूर भागते हैं लेकिन झाबुआ तहसीलदार आशीष राठौर ने कुछ ऐसा ही जागरूकता का परिचय देते हुए स्वास्थ मेला कल्याणपुरा में रक्तदान किया और अन्य आमजन को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया तथा संदेश दिया रक्तदान करने से शरीर में कोई शारीरक कमजोरी नहीं होती है और न हीं रक्त की कोई कमी होती है वरन स्वास्थ्य की दृष्टि से हमारे लिए रक्तदान फायदेमंद भी होता है इसलिए हमें समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए । रक्तदान के लिए जागरुक करने का यह प्रयास निश्चित ही प्रशंसनीय है ! इस तरह समय-समय पर रक्तदान करने से किसी को नवजीवन प्राप्त होगा! रक्तदान महादान …..आओ हम सब मिलकर रक्तदान करें !

Trending