, अलीराजपुर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने समस्त राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देा दिए कि अमृत सरोवर के निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराए जाने हेतु सतत माॅनिटरिंग की जाए। उन्होंने निर्देा दिए कि जिले में लक्षित परिवारों के आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया समय सीमा में पूरा करें। उन्होंने राजस्व विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवयक दिाा निर्देा दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवयक निर्देा दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए कित प्रदाय हितग्राहियों के आवासों को पूर्ण कराए जाने संबंधित आवयक निर्देा दिए। उक्त संबंध में मैदानी स्तर पर प्रभावी माॅनिटरिंग के निर्देा दिए। बैठक में सीएम हैल्प लाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आवयक कार्रवाई संबंधित दिाा निर्देा दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देा दिए कि पीडीएस दुकानों का नियमित निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। बैठक में समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार गण उपस्थित थे।