झाबुआ

अवलोक शर्मा बने खेलो इंडिया यूथ गेम के सिलेक्टर

Published

on

*

आगामी 4 जून से 13 जून 2022 तक हरियाणा के पंचकुला में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम के लिऐ मध्यप्रदेश की हैंडबॉल टीम का चयन करने हेतु मध्यप्रदेश से 3 सदस्यों की चयन समिति का गठन किया गया है जिसमे झाबुआ जिले के खेले और युवा कल्याण विभाग में जिला खेल प्रशिक्षक के पद पर कार्यत श्री अवलोक शर्मा का नाम भी चयनित किया गया हैl श्री शर्मा विगत 4 वर्षों से झाबुआ जिले में हैंडबॉल खेल को बड़ाने और उत्कृष्ट खिलाड़ी तैयार करने जुटे हुऐ है आपके मार्गदर्शन में खिलाडियों ने अनेक राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित कर झाबुआ को गौरवान्वित किया हैं l
आपकी इस कार्यकुशलता को देखते मध्यप्रदेश ओलिंपिक संघ की अनुशंसा पर खेल और युवा कल्याण विभाग संचालनालय भोपाल ने ये अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है l
दिनाक 26 अप्रैल 2022 को प्रातः9 बेज से भोपाल के लाल परेड ग्राउंड के पुलिस खेल मैदान में मध्यप्रदेश हैंडबॉल टीम के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी l
श्री शर्मा की इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा जी , पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता जी , जिला पंचायत सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन ने बधाई दी एवं हर्ष व्यक्त किया l
इसी कड़ी में एसडीएम झाबुआ श्रीएलएनगर्ग ,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री प्रशांत आर्य , जिला खेल अधिकारी श्री विजय कुमार सलाम, जिला क्रीड़ा प्रभारी आदिवासी विकास श्री कुलदीप धाबाई, खेल प्रमोटर्स श्री उमंग सक्सेना, श्रीमनोज बाबेल, श्रीबीके सिकरवार, श्रीसुबोध पेंटर, व्यायाम निदेशक श्री योगेश गुप्ता, श्री राम सिंह मोहनिया, श्री नरेश राज पुरोहित, श्री मनोज पाठक, श्री अमजद खान, श्री जगत शर्मा, श्रीविजय जोशी, श्री कुलदीप झाला, श्री योगेन्द्र दत्त पुरोहित, खेले प्रशिक्षक श्रीजयंती लाल परमार, श्री जेवेंद्र बोराडे , सुश्रीशिफाली मसी, युवा समन्वयक श्रीनितिन डामर, श्रीहेमराज गणना, सुश्रीप्रिय हटीला, सूर्यप्रताप सिंह, दिनेश डामोर, कार्यालय स्टाफ कालू सिंह राठौर, देवश्री नाई विजय बारिया, विजय गाकड़, फूल सिंघ एवम समस्त झाबुआ के खेल प्रेमियों एवं खिलाडियों ने शुभकामनाएं दीं l

Trending