रतलाम /सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव के निर्देशन एवम् नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री एम.एल. मांडरे एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री विजय मेडा एवम श्री एन.आर. वास्कले के नेतृत्व में 21 अप्रैल को अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन ,विक्रय और उत्पादन के विरुद्ध चलाये जा रहे सतत अभियान के तहत आबकारी वृत्त परगना प्रभारी चेतन वैद द्वारा ग्राम सिमलावदा में गोवर्धन पिता कैलाश गिरी के कब्जे से 24 बियर (कुल 15.6 बल्क लीटर) माल्ट एवम सीताराम पिता लक्ष्मण निवासी सुजलाना के कब्जे से 50 पाव प्लेन देशी मदिरा (कुल 9.0 बल्क लीटर) जब्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 02 प्रकरण कायम किए गए। ग्राम सिमलावदा में श्यामू पिता उमराव के घर खाली तलाशी पंचनामा बनाया गया। इस प्रकार कुल 24.6 बल्क लीटर मदिरा की कीमत 7620 /- आंकी गई । उक्त कार्यवाहीं में आबकारी उपनिरीक्षक मीनाक्षी रेवाले, आबकारी आरक्षक भावना खोडे, श्री रामचरण पंवार, सैनिक श्री नितिन कुशवाह, श्री पंकज पोरवाल का विशेष योगदान रहा।