झाबुआ

वार्ड 5 में रोड का घटिया निर्माण

Published

on

ठेकेदार तो मात्र है मोहरा इसकी आड़ में धन्ना सेठ काम आएगा माल5 नंबर वार्ड का चल रहा घटिया निर्माण कार्यरोड की गुणवत्ता पर उठ रहे हैं सवालिया निशानझाबुआ। वार्ड नंबर 5 लक्ष्मीबाई मार्ग जो नगर पालिका से कुछ ही दूरी पर रोड का सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है वार्ड वासियों का कहना है कि जिस ठेकेदार को दिया है वह ठेकेदार तो इस रोड में मात्र मोहरा बना हुआ है इसके ऊपर धन्ना सेठ का हाथ होने से पूरा पैसा धन्ना सेठ ने लगा रखा है जिसकी पकड़ नगर पालिका अध्यक्ष से लेकर नगर पालिका अधिकारी तक इसकी सांठगांठ जबरदस्त पैमाने पर होगी। जिसके कारण यह रोड गुणवत्ता के अनुरूप बनता दिखाई दे रहा है जिसमें रोड के दोनों तरफ की पीसीसी चार 4 इंच यानी पूरे रोड की मोटाई 8 इंच होना थी वह भी नहीं हो पा रही है जो एस्टीमेट के अनुरूप बनता दिखाई दे रहा है वही रोड की जो दबाई होना थीवह भी नहीं की जा रही है जिसके कारण जो रोड बन रहा है वह कुछ इस समय में खराब होने की कंगार पर पहुंच जाएगा वार्ड वासियों का कहना है कि हमने नगर पालिका के जिम्मेदारों को बताया है कि अनुभव हीन ठेकेदार को कार्य देख कर घटिया निर्माण कार्य हो रहा है जो यहां पर आकर के चेक कर ले लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदारों पर धन्ना सेठ की मेहरबानी होने के कारण कोई भी अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक तो रोड बन रहा है उसकी जांच करने तक नहीं पहुंचा जिसके कारण वार्ड वासी काफी आक्रोशित दिखाई दे रहा है आने वाले दिनों में वार्डवासी इस निर्माण कार्य को लेकर के नगर पालिका के बाहर प्रदर्शन करने की भी तैयारी में मन बना रहे हैं जिसके कारण यह रोड नगर पालिका परिषद के लिए सिरदर्द बन गया है यह रोड महावीर कपड़े वाले से लेकर के उक्त जैन मंदिर तक बनना है फिलहाल तो जिस प्रकार का मटेरियल मशीन में तैयार किया जा रहा है उसका भी वार्ड वासियों ने मोबाइल से वीडियो बना रखा है जिसकी जांच आने वाले दिनों में वार्ड वासी उक्त एजेंसी से करवाने का मन बना रहे हैं जिसमें 16 तगारी गिट्टी 16 तगारी रेत वह दो तगारी सीमेंट मिला करके कार्य किया जा रहा है जिसका वीडियो वार्ड वासियों के पास मौजूदा स्थिति में मौजूद है। वहीं नगर पालिका की पेयजल पाइपलाइन डाली गई है उसकी भी टेस्टिंग नहीं की गई है और तब तक सीसी रोड का मायाजाल बिठाकर के रोड को दिन रात एक कर रोड को कंपलीट करने में लगे हैं जबकि रोड की गुणवत्ता से लेकर गुणवत्ता हीन रोड पेश किया जा रहा है। जो रोड बन रहा है उस पर नीडील वाइब्रेटर भी नहीं चलाया जा रहा है जिसके कारण वार्ड वासी अपनी आवाज को उठाते उठाते थक गए हैं पर कोई सुनने वाला तैयार नहीं है मात्र घटिया किस्म का रोड वार्ड वासियों को तैयार कर कर के तत्काल मालपानी सूतने की कगार पर ला करके खड़ा कर दिया है जिसके कारण रोड की फिनिशिंग तक कहीं से कहीं तक दिखाई नहीं दे रही है वही जो गिट्टी दबाई जाना थी वह भी नहीं दबाई जा रही है वहीं पर रोड के बीचो-बीच सीमेंट के बड़े-बड़े पत्थर भराई के लिए उपयोग में लिए जा रहा है जिससे सांफ देखा जा रहा है कि रोड की गुणवत्ता पर वार्ड वासी सवालिया निशान करने से नहीं चूक रहे हैं नगर पालिका के जिम्मेदारों को चाहिए कि जनता के हित के लिए अच्छा कार्य पेश करें जो जनता की नजर में वह सही पैमाने पर खरे उतर सके अन्यथा जनता जिस दिन आक्रोशित होगी उस दिन कहीं कोई जांच टीम ना बैठ जाए अन्यथा अधिकारी से लेकर के परिषद के वेले पढ़ सकते हैं इस से साफ इनकार नहीं किया जा सकता है कि वार्ड वासी कब तक धैर्य बनाए रखेंगे जिस दिन वार्डवासी आक्रोशित हो गए उस दिन नगर पालिका परिषद की फजीहत होने से नहीं बच पाएगी। आखिर इस रोड के पीछे कौन से धन्ना सेठ का हाथ काम कर रहा है इसकी भी जांच होना बहुत जरूरी है। मात्र ठेकेदार तो इस रोड का मोहरा बना हुआ है यह वार्ड वासियों का कहना है। नये कलेक्टर साहब को इस संज्ञान में रोड को लेना चाहिए कि रोड पर जो कार्य चल रहा है वह किस मापदंड का चल रहा है और वार्ड वासी क्यों आक्रोशित है इसकी जांच करना चाहिए।

Click to comment

Trending