सांसद प्रतिनिधि श्री माधोसिंह डावर एवं अन्य गणमान्यजन ने ािविर का उदघाटन कर संबोधित किया स्वास्थ्य मेले में मिली क्षेत्रवासियों को निःाुल्क स्वास्थ्य जांच, परीक्षण और दवाओं की सुविधा अलीराजपुर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन उदयगढ में हुआ। उदयगढ में आयोजित विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में 2017 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, आवयक चिकित्सकीय परार्मा एवं दवाओं का वितरण किया गया। विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में बडी संख्या में क्षेत्रवासियों ने पहंुचकर स्वास्थ्य मेले का लाभ लिया। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि श्री माधोसिंह डावर, जिला पंचायत सदस्य श्री मांगीलाल चैहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकीलसिंह ठकराला एवं अन्य गणमान्यजन ने मां सरस्वती के चित्र का पूजन, दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पमाला अर्पित कर किया। स्वास्थ्य मेले को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि श्री डावर ने कहा केन्द्र और राज्य सरकार उक्त मेले के माध्यम से आमजन तक स्वास्थ्य की बेहतर सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। जिले के प्रत्येक विकासखंड में उक्त स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने अधिक से अधिक जिलेवासियों से उक्त स्वास्थ्य मेलों का लाभ लेने का आह्वान किया। स्वास्थ्य मेले को संबोधित करते हुए श्री चैहान ने कहा स्वास्थ्य मेले में ग्रामीणों को कई सारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ एक स्थान पर मिल रहा है। साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि किसी भी तरह की बिमारी की संभावना अथवा स्वास्थ्य संबंधित समस्या महसूस होने पर तत्काल स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ठकराला ने स्वास्थ्य मेले का लाभ लेते हुए सिकलसेल एनीमिया की जांच कराए जाने का आह्वान किया। उन्होंने आह्वान किया आयुष्मान भारत योजना एवं डिजीटल हैल्थ कार्ड जरूर बनवाएं। स्वास्थ्य मेले में गणमान्यजन ने प्रत्येक काउंटर का अवलोकन भी किया। स्वास्थ्य मेले की रूपरेखा, उददेय पर प्रकाा डीआईओ डाॅ. एलडी फूंकवाल ने प्रकाा डाला। स्वागत उदबोधन बीएमओ डाॅ अमित दलाल ने देते हुए स्वास्थ्य मेले का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील आमजन से की। उन्होंने कहा स्वास्थ्य मेले के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य जांचों के साथ-साथ सिकलसेल जांच, आयुष्मान भारत योजना कार्ड, डिजीटल हैल्ड कार्ड जरूर बनवाएं जा रहे है। उदयगढ में आयोजित विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में 2017 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवयक स्वास्थ्य सेवाएं एवं दवाओं का वितरण किया गया। मेले में 222 हैल्थ आईडी एवं 91 आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनाए गए। स्वास्थ्य मेले में विभिन्न चिकित्सकों ने विभिन्न बिमारियों के लक्षण, बचाव के उपाय, इलाज और शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्वास्थ्य मेले में एसडीएम जोबट श्री डीएन सिंह, डीआईओ डाॅ. एलडी फूंकवाल, डाॅ. संजय सोलंकी, डाॅ. अमित अजनार, संतोष सोलंकी, डाॅ प्रवीण वास्कले, आयुष चिकित्सकगण सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित थे। मेले में स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग स्टाॅफ ने सहयोग प्रदान किया। आभार डाॅ. फूंकवाल ने माना।