रतलाम /जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में रविवार को रतलाम हेरिटेज वॉक आयोजित की गई। इस दौरान महलवाडा तथा गुलाब चक्कर के इतिहास, कला, निर्माण शैली, वास्तु कला इत्यादि की जानकारी उपस्थित व्यक्तियों को दी गई। हेरीटेज वॉक में परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री अरुण पाठक, रतलाम हेरिटेज की सुश्री विनीता तांतेड, श्री प्रतीक दलाल सहित लगभग 50 व्यक्ति उपस्थित थे। महलवाडे तथा गुलाब चक्कर के इतिहास तथा अन्य जानकारियों से सुश्री विनीता तांतेड द्वारा अवगत कराया गया तथा शहर की ऐतिहासिक धरोहरों को संजोने के संबंध में जानकारी दी गई ।