अलीराजपुर

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना संबंधित कार्यााला का आयोजन हुआ

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️


जोबट एवं उदयगढ में आयोजित कार्यााला को एसडीएम जोबट श्री डीएन सिंह ने संबोधित किया
अलीराजपुर, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के दिाा निर्देाानुसार जनपद पंचायत जोबट एवं उदयगढ़ मे मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायत सचिव, सहायक सचिव, मोबेलाइजर के साथ कार्यशाला का आयोजन रखा गया। उक्त कार्यााला में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जोबट श्री डी एन सिंह ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के पात्र जिज्ञासु बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक लाभ दिलाएं जाने संबंधित दिाा निर्देा दिए। प्रत्येक ग्राम पंचायत से अधिक से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने मे आत्म निर्भर बनाने का लक्ष्य निर्धारण करें ताकि स्वरोजगार की ओर रुझान बढ़े के निर्देश दिए गए। श्री सिंह द्वारा अनुभाग में संचालित होने वाली संभावित उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय इकाइयों के बारे में भी प्रकाश डाला गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जोबट श्री लक्ष्मण सिंह राठौड़ द्वारा सचिव सहायक सचिव एवं मोबिलाइजर को स्वरोजगार की ओर पंचायत के युवाओ को प्रेरित कर अधिक से अधिक लाभ दिलाए जाने की बात कही। श्री राठौड़ ने बताया मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत सत्र 2022-23 अन्तर्गत जनपद पंचायत जोबट अन्तर्गत भारतीय स्टेट बैंक जोबट लक्ष्य 125 तथा बैंक औफ़ इंडिया जोबट लक्ष्य 125 आवेदनो का आवंटित किया गया है। उक्त लक्ष्यानुरूप बैंकों में आवेदन अनलाइन लगवाए जाने संबंधित निर्देा दिए। श्री राठौड़ ने लक्ष्य को देखते हुये प्रत्येक ग्राम पंचायत को लक्ष्य 10 से 15 हितग्राहियों को प्रेरित कर आवेदन करवाने के निर्देश दिए गए। उदयगढ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी उदयगढ़ श्री पवन शाह ने ग्राम पंचायत सचिव, सहायक सचिव एवं मोबिलाइजर को योजनान्तर्गत लक्ष्य पूर्ण हेतु आवयक कार्रवाई के निर्देा दिए। कार्यशाला मे जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अलीराजपुर प्रबंधक श्री एस एल सोलंकी द्वारा मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। श्री सोलंकी ने बताया मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग श्री रितेश मंडलोई द्वारा मुख्यमन्त्री उद्याम क्रांति योजना अनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान जनपद का स्टाफ एवं ग्राम पंचायत के सचिव सहायक सचिव एवं मोबिलाइजर उपस्थित रहे।

Trending