बड़ी कार्यवाही… अलीराजपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बीती देर रात (2 से 4 बजे) चांदपुर में रेत अवैध परिवहन पर राजस्व-खनिज-पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही रेत से भरे 18 वाहनों को पकड़ा, सभी वाहन पुलिस अभिरक्षा में रखे साजनपुर में करीब 300 क्यूबिक मीटर रेत भी जप्त की। देर रात से अल सुबह तक चली पूरी कार्यवाही राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग अधिकारियों एवं मैदानी अमले ने 25-26 अप्रैल 2022 की दरम्यिानी रात को चांदपुर में 18 डम्फर/ट्रक तथा नानपुर में 2 डम्पर तथा साजनपुर में करीब 300 क्यूबीक मीटर अवैध रूप से संग्रहित भंडारित रेत जप्त की गई। एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीओपी सुश्री श्रृद्धा सोनकर, जिला खनिज अधिकारी श्री रविन्द्र परमार के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की पूरी टीम ने पूरे दल-बल के साथ उक्त कार्रवाई में रात 2 से अल सुबह तक सघन छापेमारी करते हुए की। इसमें राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग के अधिकारी और मैदानी अमला मौजूद था। अवैध रेत परिवहन करते पकडे गए वाहनों में वाहन क्र. एमपी 09 एच 8887, जीजे 13 एडब्ल्यू 7314, जीजे 13 एडब्ल्यू 4166, जीजे 13 एएक्स 2300, एपी 13 एच 4366, एमपी 13 एच 1132, एमपी 09 एचजे 4166, एमपी 13 एच 4719, जीजे 17 यूयू 1165, जीजे 20 एक्स 0844, आरजे 09 जीडी 3100, एमपी 11 एच 1359, एमपी 11 एच 1537, एमपी 13 एच 4266, एमपी 11 एच 6577, एमपी 09 एचजे 6949, एमपी 13 एच 1175 एवं एक वाहन बगैर नंबर का जप्त किया गया। वहीं ग्राम साजनपुर में संग्रहित कर भंडारित रखी 300 क्यूबीक मीटर रेत जप्त की गई है। इसी प्रकार नानपुर में जीजे 13 एडब्ल्यू 6314 एवं जीजे 13 एडब्ल्यू 722 वाहनों में अवैध रेत जप्त की गई। जप्त वाहनों में 18 वाहन चांदपुर पुलिस थाना एवं 2 वाहन नानपुर पुलिस थाना में पुलिस अभिरक्षा में रखे जाकर कार्रवाई प्रचलित है। प्रषासन की उक्त संयुक्त और कडी कार्रवाई से अवैध रेत परिवहन करने वालों में हडकम्प मचा है। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया अवैध रेत परिवहन करने वालों पर लगातार कडी कार्रवाई रखी जा रही है। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने उक्त कार्रवाई में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।