अलीराजपुर

कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में लाडली लक्ष्मी उत्सव की तैयारियों संबंधित बैठक आयोजित जिले में 2 से 11 मई तक आयोजित होगा लाडली लक्ष्मी उत्सव

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️


अलीराजपुर, जिले में लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन दिनांक 02 मई से 11 मई 2022 तक आयोजित होगा। उक्त आयोजन के संबंध में कलेक्टर की राघवेन्द्र सिंह अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभा कक्ष में विभागीय अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में शासन के निर्देषानुसार लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन दिनांक 02 मई से 11 मई 2022 तक मनाया जाना है। बैठक में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन ग्राम पंचायत, विकास खण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर किया जाना है। शासन के दिषा-निर्देषों को विस्तृत रूप से बताया गया है। लाडली लक्ष्मी उत्सव के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन उक्त निर्धारित तिथियों में विभिन्न स्तर पर किये जाने हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जन जातीय कार्य विभाग, नगरीय प्रषासन विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग, स्कुल षिक्षा विभाग, संस्कृति विभाग, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास समस्त को निर्देष दिये गये। दिनांक 02 मई को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर समस्त लाड़ली बालिकाओं व उनके अभिभावक को टी.वी., टेलीविजन, मोबाईल के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेष का प्रसारण होगा। ’’मॉ तुझे प्रणाम’’ कार्यक्रम अंतर्गत चयनित बालिकाओं को देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाघा बार्डर (पंजाब) के भ्रमण हेतु अलीराजपुर जिले से 03 लाडली बालिकाओं को भेजा जा रहा है। साथ ही स्थानीय स्तर पर लाडली बालिकाओं को भ्रमण पर ले जाने के हेतु पर्यवेक्षको को निर्देष दिये गये है। दिनांक 03 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह रोकने हेतु परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षकों को आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये है। स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण षिविर भी आयोजन किए जाएंगे तथा षिक्षा, साहित्य, संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली लाडली बालिकाओं का सम्मान भी विभाग द्वारा किया जावेगा। ग्राम पंचायत स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर रंगोली, स्लोगन, वाद-विवाद, गायन, नृत्य, चित्रकला, कबड्डी, खो-खो आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली लाडली बालिका को पुरूस्कृत किया जावेगा। एवं साथ ही लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन दिनांक 02 मई से 11 मई 2022 तक शासन के दिषा-निर्देषानुसार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन सफलापूर्वक करने हेतु निर्देष दिये गये है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, समस्त अनुविभागीय अधिकारीगण एवं विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Trending